spot_img
Wednesday, July 30, 2025

छत्तीसगढ़ म तबादला एक्सप्रेस जारी, राज्य प्रशासनिक सेवा के 75 अधिकारी मन होइस एति ओति

छत्तीसगढ़ म ये दिन 'तबादला एक्सप्रेस' पूरा जोरो ले होवत हे. राज्य सरकार सरलग विभिन्न विभाग म अधिकारी मन के तबादला करत हे. इही...

Latest Posts

CG News: नक्सलियों ने की बीजेपी नेता की हत्या, गृहमंत्री ने कहा – बस्तर में अंदर तक प्रचार के लिए न जा सके इसलिए ऐसा कर रहे

बीजापुर. छत्तीसगढ़ में एक बार फिर नक्सलियों ने बीजेपी नेता को मौत के घाट उतारा है, शुक्रवार रात बीजापुर इलाके में नक्सलियों ने एक बीजेपी नेता तिरुपति कटला की बेरहमी से हत्या कर दी, इस घटना के बाद पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने नक्सलियों की इस करतूत को कायरामा बताते हुए कड़े शब्दों में घटना की निंदा की है.

जनपद सदस्य और सहकारिता प्रकोष्ठ समिति के संयोजक तिरुपति कटला
जनपद सदस्य और सहकारिता प्रकोष्ठ समिति के संयोजक तिरुपति कटला

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि बीजापुर में जो हत्या हुई है वह कायराना है, भाजपा के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है. चुनाव के माहौल में भाजपा के कार्यकर्ताओं में भय पैदा करने के लिए यह सारी घटनाएं की जा रही हैं, यह बिल्कुल गलत है, जो भी हो जाए विष्णदेव सरकार हैं, कोई भी ऐसे अवरोध आएंगे उसे दूर किया जाएगा.

CG News: नक्सलियों ने की बीजेपी नेता की हत्या, गृहमंत्री ने कहा – बस्तर में अंदर तक प्रचार के लिए न जा सके इसलिए ऐसा कर रहे

इसे भी पढ़े –  महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन शुरु, PCC चीफ दीपक बैज सब्जी खरीदने पहुंचे सब्जी बाजार

SP जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि तिरूपति कटला(भाजपा नेता) एक शादी में गए थे, जिस दौरान अज्ञात हमलावरों ने उन पर हमला किया, उन्हें अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. हमारी टीम मामले की जांच कर रही है.

उप मुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने भाजपा नेता कटला की हत्या पर मीडिया से चर्चा में कहा कि बीजापुर से पहले भी बीजेपी के लोगों को टारगेट किया गया है. सामने चुनाव है, नक्सलियों के खिलाफ कार्यवाहियां बढ़ी हैं. ऐसे में भय उत्पन्न करने के लिए नक्सली ऐसा कर रहे हैं.

Vijay Sharma (politician) -

उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता बस्तर में अंदर तक प्रचार के लिए न जा सके, इसलिए ऐसी घटनाएं हो रही हैं, जो गलत है, ऐसा नहीं होना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चाहे जो भी हो जाये विष्णदेव सरकार है. बस्तर के कोने-कोने तक विकास की गंगा पहुंचे, इस बात की हमारी प्रतिबद्धता है. कोई भी ऐसे अवरोध आएंगे, उसे दूर किया जाएगा.

बता दें कि जनपद सदस्य और सहकारिता प्रकोष्ठ समिति के संयोजक तिरुपति कटला शादी समारोह में शामिल होने बीती रात तोयनार गांव गए हुए थे. समारोह से निकलते वक्त नक्सलियों ने कटला पर नक्सलियों ने प्राणघातक हमला कर दिया, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही मौत हो गई.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.