रायपुर। CG NEWS: कुम्हारी टोल प्लाज़ा को लेकर जनता को बड़ी राहत मिलने वाली है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इसे जून 2026 से बंद करने का निर्णय लिया है। यह जानकारी उन्होंने सांसद बृजमोहन अग्रवाल को पत्र लिखकर दी है।

CG NEWS: बृजमोहन अग्रवाल ने लंबे समय से इस टोल प्लाज़ा को लेकर जनता की परेशानी को संसद और मंत्रालय के समक्ष उठाया था। उनके आग्रह पर ही यह बड़ा कदम उठाया गया है गडकरी ने कहा कि इस टोल प्लाज़ा के बंद होने से लोगों का समय, ईंधन और पैसा—तीनों की बचत होगी। क्षेत्र के नागरिकों और वाहन चालकों को इससे बड़ी राहत मिलेगी।
Breaking News: भूपेश बघेल की याचिका पर सुनवाई टली, अब सोमवार को होगी सुनवाई
CG NEWS: गौरतलब है कि कुम्हारी टोल प्लाज़ा लंबे समय से विवादों में रहा है। अवैध वसूली के आरोपों को लेकर सांसद सरोज पांडेय और पूर्व मंत्री राजेश मूणत समेत कई जनप्रतिनिधि इसका विरोध कर चुके हैं, अब केंद्र सरकार के इस फैसले से जनता में राहत की लहर है, और इसे जनहित में एक एतिहासिक निर्णय के रूप में देखा जा रहा है।