spot_img
Thursday, October 16, 2025

Parole Extended : कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ाई गई…! मां की तबियत खराब होने पर मिली सात दिन की राहत

रायपुर, 15 अक्टूबर।Parole Extended : चर्चित कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि चार दिन से बढ़ाकर अब सात दिन कर दी गई है। अनवर ढेबर...

Latest Posts

CM Sai reached Brahmakumari Ishwariya University : ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय पहुचें सीएम साय, सभी बहनों के साथ किया ‘ब्रम्हा भोज’

CM Sai reached Brahmakumari Ishwariya University

रायपुर. रायपुर के शांति सरोवर स्थित प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में आज स्नेह सम्मेलन समारोह औऱ ब्रम्हा भोजन का आयोजन किया गया था, समारोह के मुख्य अतिथि मुखयमंत्री विष्णुदेव साय रहे. इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत समेत समस्त मंत्रीमंडल और विधायक समारोह में मुख्य रुप से शामिल हुए. ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहनों ने सीएम को लक्ष्मी नारायण की फोटो भेंट स्वरुप दी.

SUBHASH MISHRA CHEAT PARTNER ANJALI BHADRA IN JANDHARA MEDIA HOUSE: सुभाष मिश्रा ने दिया पार्टनर अंजलि भद्रा को करोड़ों का धोखा, 420 का मामला दर्ज, जानिए क्या है पूरी खबर

सभी ने ब्रम्हकुमारी बहनों के साथ ब्रम्हा भोजन किया, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम साय ने कहा, सभी ब्रह्मकुमारी बहनों को धन्यवाद देता हूं. इस संस्था के आभारी हैं, जिन्होंने आज पूरे सरकार विधानसभा को यहां आमंत्रित किया है. अच्छी परंपरा है कि आप लोग हर विधानसभा सत्र के समय एक साथ पक्ष-विपक्ष को बुलाते हैं. यह हमको कहीं ना कहीं यह सिखाता है कि छत्तीसगढ़ के विकास के लिए सबको मिलकर काम करना है.

CM Sai reached Brahmakumari Ishwariya University

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, शांति सरोवर आने से मन में विचार आते हैं. विधानसभा आते और जाते समय शांति सरोवर का दर्शन होता है. हम सभी अच्छे सोच को लेकर आते हैं. हम सभी माउंट आबू गए हुए थे. सबकी सहमति हो तो माउंट आबू जा सकते हैं. आज पवित्र भोजन के लिए आमंत्रित करने के लिए हृदय से धन्यवाद देता हूं.

प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय की बहनें
प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहनें

बता दे कि हर साल राज्य का बजट पेश होने के बाद पक्ष विपक्ष के सभी नेता भाइयों को ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में सम्मान और ब्रम्हा भोजन के लिए निमंत्रण दिया जाता है. आज के समारोह में ब्रम्हकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय की संचालिका सविता बहन, ब्रम्हकुमारी बहने और भाई भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे.

ये भी पढ़े SUBHASH MISHRA CHEAT PARTNER ANJALI BHADRA IN JANDHARA MEDIA HOUSE: सुभाष मिश्रा ने दिया पार्टनर अंजलि भद्रा को करोड़ों का धोखा, 420 का मामला दर्ज, जानिए क्या है पूरी खबर

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.