CM Sai reached Brahmakumari Ishwariya University
रायपुर. रायपुर के शांति सरोवर स्थित प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में आज स्नेह सम्मेलन समारोह औऱ ब्रम्हा भोजन का आयोजन किया गया था, समारोह के मुख्य अतिथि मुखयमंत्री विष्णुदेव साय रहे. इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत समेत समस्त मंत्रीमंडल और विधायक समारोह में मुख्य रुप से शामिल हुए. ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहनों ने सीएम को लक्ष्मी नारायण की फोटो भेंट स्वरुप दी.
सभी ने ब्रम्हकुमारी बहनों के साथ ब्रम्हा भोजन किया, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम साय ने कहा, सभी ब्रह्मकुमारी बहनों को धन्यवाद देता हूं. इस संस्था के आभारी हैं, जिन्होंने आज पूरे सरकार विधानसभा को यहां आमंत्रित किया है. अच्छी परंपरा है कि आप लोग हर विधानसभा सत्र के समय एक साथ पक्ष-विपक्ष को बुलाते हैं. यह हमको कहीं ना कहीं यह सिखाता है कि छत्तीसगढ़ के विकास के लिए सबको मिलकर काम करना है.
CM Sai reached Brahmakumari Ishwariya University
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, शांति सरोवर आने से मन में विचार आते हैं. विधानसभा आते और जाते समय शांति सरोवर का दर्शन होता है. हम सभी अच्छे सोच को लेकर आते हैं. हम सभी माउंट आबू गए हुए थे. सबकी सहमति हो तो माउंट आबू जा सकते हैं. आज पवित्र भोजन के लिए आमंत्रित करने के लिए हृदय से धन्यवाद देता हूं.

बता दे कि हर साल राज्य का बजट पेश होने के बाद पक्ष विपक्ष के सभी नेता भाइयों को ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में सम्मान और ब्रम्हा भोजन के लिए निमंत्रण दिया जाता है. आज के समारोह में ब्रम्हकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय की संचालिका सविता बहन, ब्रम्हकुमारी बहने और भाई भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे.
ये भी पढ़े SUBHASH MISHRA CHEAT PARTNER ANJALI BHADRA IN JANDHARA MEDIA HOUSE: सुभाष मिश्रा ने दिया पार्टनर अंजलि भद्रा को करोड़ों का धोखा, 420 का मामला दर्ज, जानिए क्या है पूरी खबर