AB News

CG NEWS: बस्तर में वायुसेना का साहसिक रेस्क्यू, महिलाओं और बच्चे समेत 6 ग्रामीणों को बचाया गया,देखें वीडियो

बस्तर। CG NEWS: दक्षिण छत्तीसगढ़ के बाढ़ प्रभावित इलाकों में भारतीय वायुसेना ने मंगलवार को एक साहसिक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। मंदार गांव में बाढ़ के बीच फंसे छह ग्रामीणों — जिनमें महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल थे — को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

READ MORE: CG Breaking: छत्तीसगढ़ पुलिस में पदोन्नति की सूची जारी, 27 उप निरीक्षक बने निरीक्षक,देखें सूची

CG NEWS: लगातार हो रही भारी बारिश के चलते इंद्रावती नदी उफान पर है। इससे बस्तर के कई गांव जलमग्न हो गए हैं। मंदार गांव में पानी का स्तर अचानक इतना बढ़ गया कि ग्रामीण अपने घरों की छतों पर फंस गए। हालात गंभीर होते देख जिला प्रशासन ने वायुसेना से मदद मांगी।

CG NEWS: अनुकूल मौसम न होने के बावजूद Mi-17 V5 हेलीकॉप्टर ने जगदलपुर एयरफील्ड से उड़ान भरी और प्रभावित क्षेत्र में पहुंचा। हवाई तलाशी के दौरान ग्रामीण छतों पर फंसे नजर आए, जिनके चारों ओर तेज बहाव और ऊंचे पेड़ों का घेरा था। लैंडिंग की स्थिति न होने पर गरुड़ कमांडो को रस्सी के सहारे नीचे उतारा गया, जिन्होंने अत्यंत जोखिम उठाते हुए सभी ग्रामीणों को एक-एक कर सुरक्षित निकाला।

CG NEWS: करीब 30 मिनट चले इस ऑपरेशन में सभी छह लोगों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।वायुसेना की इस त्वरित कार्रवाई की स्थानीय प्रशासन, ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने सराहना की है।

Exit mobile version