CG NEWS : छत्तीसगढ़ के न्यूरो सर्जन डॉ. राहुल अहलूवालिया ने रचा इतिहास, Egypt में की 7 स्पाइन सर्जरी

CG NEWS : छत्तीसगढ़ के न्यूरो सर्जन डॉ. राहुल अहलूवालिया ने रचा इतिहास, Egypt में की 7 स्पाइन सर्जरी

CG NEWS

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के न्यूरो सर्जन डॉ. राहुल अहलूवालिया ने राज्य का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। वे हाल ही में Egypt (मिस्र) गए, जहां उन्होंने 7 मरीजों की सफल स्पाइन सर्जरी की। यह उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि डॉ. राहुल अहलूवालिया Egypt में सर्जरी करने वाले छत्तीसगढ़ के पहले डॉक्टर बन गए हैं।

7, 8 और 9 मई को ये सभी सर्जरी की गईं, जिसके बाद वे रायपुर लौट आए हैं। डॉ. राहुल कोटा स्थित सुयश हॉस्पिटल में न्यूरो सर्जन हैं। उन्होंने लल्लूराम डॉट कॉम से विशेष बातचीत में बताया कि यह प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि अब रायपुर के डॉक्टर विदेशों में अपनी विशेषज्ञता का प्रदर्शन कर रहे हैं।

इतना ही नहीं, डॉ. राहुल ने अफ्रीका के 50-60 न्यूरो सर्जनों को बॉय पोर्टल एंडोस्कोपी — जो कि एंडोस्कोपी सर्जरी की एक एडवांस तकनीक है — के बारे में लेक्चर देकर जागरूक भी किया। उनका यह कदम न केवल चिकित्सा जगत में छत्तीसगढ़ की पहचान को मजबूत करता है, बल्कि आने वाले युवाओं के लिए भी प्रेरणास्रोत है।

READ MORE – Tajmahal Attack Fake Video : ताजमहल पर हमले का फर्जी वीडियो वायरल, आगरा पुलिस ने बताया भ्रामक; अफवाह फैलाने वालों पर FIR”

 

Breaking News राज्य खबर