CG News
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले की कर्रेगुट्टा पहाड़ियों में सुरक्षाबलों द्वारा चलाए जा रहे अब तक के सबसे बड़े नक्सल विरोधी ऑपरेशन में 19 माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं। इनमें 8 पुरुष और 11 महिलाएं शामिल हैं। मारे गए माओवादियों में दक्षिण जोनल कमेटी के सदस्य और गालिकोंडा एरिया कमेटी के प्रभारी काकुरी पंडन्ना उर्फ जगन और डिवीजनल कमेटी के सदस्य व कालिमेला एरिया कमेटी के प्रभारी वागा पोडियामी रमेश जैसे बड़े नेता भी शामिल हैं। अन्य शवों की पहचान की प्रक्रिया जारी है।
यह अभियान ‘मिशन संकल्प’ के तहत 21 अप्रैल से शुरू किया गया था, जिसका उद्देश्य कर्रेगुट्टा पहाड़ियों को माओवादियों के कब्जे से मुक्त कराना और उनके अंतिम गढ़ को ध्वस्त करना है। ऑपरेशन में छत्तीसगढ़ पुलिस की डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG), बस्तर फाइटर्स, स्पेशल टास्क फोर्स (STF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और उसकी विशेष कोबरा इकाई के लगभग 24,000 जवान शामिल हैं।
इस हाई-प्रोफाइल अभियान की निगरानी दिल्ली से CRPF के डायरेक्टर जनरल ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, छत्तीसगढ़ के एडीजी (नक्सल ऑपरेशन) विवेकानंद सिन्हा, CRPF के आईजी राकेश अग्रवाल और बस्तर रेंज के आईजी पी. सुंदरराज द्वारा की जा रही है। ऑपरेशन अब भी जारी है और आगे और भी अहम खुलासे हो सकते हैं।
READ MORE – VIDEO VIRAL : राहुल वैद्य ने अनुष्का शर्मा के हाथ पर किया था KISS, फैंस बोले- “इसीलिए विराट ने किया ब्लॉक!”