CG News
सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसने मेरठ में हुई चर्चित वारदात की याद दिला दी। यहां एक महिला ने न सिर्फ अपने पति की हत्या की, बल्कि यह पूरी घटना उनकी मासूम 5 वर्षीय बेटी के सामने अंजाम दी गई।
लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बकनाकला में रहने वाले मोहम्मद उम्मत (32) की पत्नी मेहरून निशा ने पहले पति के खाने में नींद की गोलियां मिलाईं। जैसे ही उम्मत गहरी नींद में गया, आरोपी पत्नी ने उसके हाथ-पैर खाट से बांध दिए। इसके बाद सिर पर पॉलीथीन डालकर और दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी निर्मम हत्या कर दी।
CG News
इस पूरे हत्याकांड की सबसे खौफनाक बात यह रही कि यह सब उनकी 5 साल की मासूम बेटी के सामने हुआ। घटना के बाद महिला ने बच्चों से कहा कि “पापा सो रहे हैं” और फिर घर में ताला लगाकर उन्हें लेकर दूसरे घर चली गई।
जब सुबह लोगों को शक हुआ और दरवाजा खुलवाया गया, तो मासूम बच्ची ने सारा सच उजागर कर दिया, जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
पुलिस जांच में अब तक यह भी सामने आया है कि महिला के किसी अन्य पुरुष के साथ अवैध संबंध थे, और पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं यही संबंध तो हत्या की वजह नहीं हैं। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और पीएम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।