spot_img
Friday, October 17, 2025

Big Blow to Naxalism : 170 नक्सलियों का ऐतिहासिक आत्मसमर्पण…अबूझमाड़ और उत्तर बस्तर घोषित हुए नक्सलमुक्त

बीजापुर, 16 अक्टूबर। Big Blow to Naxalism : छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ गुरुवार का दिन ऐतिहासिक रहा। राज्य के बीजापुर जिले में माओवादी...

Latest Posts

CG News : विधायक रेणुका सिंह ने की घोषणा, बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी, अव्वल आने वाले छात्रों को मिलेगा बाइक या स्कूटी

CG News

मनेन्द्रगढ़। आज से छत्तीसगढ़ में 12 की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। पिछले साल के सरकार में बोर्ड परीक्षा में प्रथम आने वाले सरकारी स्कूल के छात्र- छात्राओं को मुफ्त हवाई यात्रा कराया गया था। इसी कड़ी में आज पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री और विधायक रेणुका सिंह ने अपने भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र में 10वीं और 12वीं में अव्वल आने वाले छात्रों को स्कूटी या बाइक देने की घोषणा की है।

एमएलए रेणुका सिंह ने कहा कि इस घोषणा से छात्रों में पढ़ाई के प्रति लगाव बढ़ेगा। बच्चों के मनोबल को बढ़ाने के लिए विधायक रेणुका सिह ने कहा है कि, “प्रदेश मे बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही है। शुक्रवार से 12वीं की और शनिवार से 10वीं बोर्ड परीक्षा शुरू हो रही है।

CG News

मुझे पूरा विश्वास है कि विद्यार्थी इस बार पहले से ज्यादा अच्छे परिणाम लाएंगे। साथ ही अपने क्षेत्र का गौरव बढ़ाएंगे। सभी परीक्षार्थियों की सफलता के लिए मेरी ओर से बहुत-बहुत शुभकामनाएं। मेरे विधानसभा क्षेत्र भरतपुर सोनहत में शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए ऐसी घोषणा होने से वनांचल क्षेत्र के बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करेंगे।

साथ ही अव्वल आने भरसक प्रयास करेंगे। इस दौरान रेणुका सिंह ने छात्रों से खूब मन लगाकर पढ़ने और आगे बढ़ने की अपील की। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.