AB News

CG NEWS : जगदलपुर में लाखों के गांजे के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, 47 किलो अवैध गांजा बरामद बरामद

CG NEWS

जगदलपुर। जगदलपुर जिले में बस्तर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी करने वाले एमपी के 3 युवकों को बस स्टैंड से गिरफ्तार किया। तीन आरोपी के पास से लगभग 47 किलो का अवैध गांजा बरामद किया है। मिली जानकारी के मुताबिक जब्त किये गांजा की अनुमानित कीमत 4,78,260/- रूपये है।

 

पुलिस के अनुसार थाना बोधघाट जगदलपुर को सूचना मिली थी कि तीन लडक़े उम्र लगभग 18-19 वर्ष, जो नया बस स्टैंड में सुलभ शौचालय के पास है, जो तीन पिट्टू बैग रखे हैं, जिसमें नशे के रूप में उपयोग होने वाले मादक पदार्थ गांजा रखे हैं। पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी करने वालों पर कार्रवाई करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।

जिसके संबंध में पूछताछ करने पर तीनों संदेहियों द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा रखने के संबंध में वैधानिक प्रत्युत्तर नहीं दिया गया, जो संदेहियों द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन करना पाए जाने तथा NDPS एक्ट के तहत अपराध घटित करना स्वीकार करने से उक्त अवैध मादक पदार्थ गांजा को आरोपियों के कब्जे से जब्त कर धारा 20(B ) NDPS एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड के लिए न्यायालय भेजा गया है।

read more – BJP star campaigner list 2024 : झारखंड चुनाव के लिए BJP ने जारी की अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची, PM मोदी समेत कई दिग्गजों के नाम शामिल

Exit mobile version