CG NEWS
सरस्वती, रायपुर। छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना को लेकर सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए इस योजना पर एक बुक लांच किया हैं। सच्ची घटनाओं पर आधारित इस पुस्तक ने 1000 रूपए ने लोगों की जिंदगी कैसे बदली पुस्तक के माध्यम से बताया जाएगा। इस पुस्तक का पहला अंक प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय ने लांच किया हैं। बता दें कि इस पुस्तक का नाम “खुशियों का नोटिफिकेशन’ रखा गया हैं। राय़पुर के टाउन हॉल में आयोजित प्रदर्शनी में इस पुस्तक का विमोचन किया गया।
पुस्तक सच्ची घटनाओं पर आधारित
“खुशियों का नोटिफिकेशन’ पुस्तक की सबसे खास बात यह है कि यह महिलाओं के सच्ची घटनाओं पर आधारित कहानियों को बताएगा। इस पुस्तक में दिखाया है कि महतारी वंदन योजना ने प्रदेशभर में लाखों महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाए हैं। इन बदलावों से उत्पन्न अनेक प्रेरणादायक कहानियों को ‘खुशियों का नोटिफिकेशन’ में संकलित किया गया है। इन कहानियों को जीवंत रूप में प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया है, ताकि पाठक उन्हें पूरी तरह से महसूस कर सकें।
CG NEWS
प्रदेश सरकार ने इस योजना के तहत महिलाओं को मार्च महिने से 1000 रुपए की राशि दी जा रही हैं। जो परिवार की आर्थिक समस्याओं को दूर करने में काफी मददगार साबित हुई हैं। महतारी वंदन योजना के तहत सरकार ने 4,900 करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रावधान किया गया है। इस बजट में गरीबों, महिलाओं, मध्यमवर्गीय परिवारों और छोटे व्यापारियों सहित सभी वर्गों की जरूरतों को ध्यान में रखा गया है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय समेत प्रमुख अधिकारी रहे उपस्थित”
‘खुशियों का नोटिफिकेशन’ पुस्तक के ल़ांच के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ-साथ मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद, डॉ. बसवराजू एस., जनसंपर्क आयुक्त मयंक श्रीवास्तव, अपर संचालक उमेश मिश्रा, संजीव तिवारी और आलोक देव भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।