spot_img
Saturday, May 17, 2025

Minister Vijay Shah Resigns : मंत्री विजय शाह पर FIR के बाद सियासी भूचाल, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, इस्तीफे की अटकलें तेज!!!!

Minister Vijay Shah Resigns मध्य प्रदेश की राजनीति में भूचाल तब आ गया जब जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की...

Latest Posts

CG News: कंटेनर में ठूस-ठूस कर भरे 100 गायें! 13 गायों की मौैत, पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा पर लगाए गौ तस्करी के आरोप

रायपुर. छत्‍तीसगढ़ में गौ तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है, रायपुर-दुर्ग बार्डर पर हीरापुर के पास गौवंशों से भरा कंटेनर पकड़ाया है. बताया जा रहा है कि कंटेनर में लगभग 100 गाय थी जिसमें 13 गायों की मौत हो चुकी है. मिली जानकारी के अनुसार वहां के स्थानीय निवासियों ने मवेशियों से भरी ट्रक को पकड़ा है. जिसमें 13 गाय मृत हालत में मिली है. पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है. इसकी जांच की जा रही है.

हीरापुर में गायों की मौत

हीरापुर ग्रामीणों ने तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. जानकारी के मुताबिक बुधवार की देर रात साढ़े 12 बजे के करीब गौ रक्षा से जुड़े सदस्यों को सूचना मिली कि एक कंटेनर कुम्हारी के पास से गुजर रहा है, [गौ तस्करी] जिसमें बड़ी संख्या में गायों की तस्करी हो रही है, गौ-रक्षकों ने कंटेनर का पीछा करते हुए उसे पकड़ लिया, जब कंटेनर को खोला गया तो उसमें ठूस-ठूस कर 100 के करीब गायें भरी हुई थी, गाड़ी में ड्राइवर मौजूद नही था.

इस घटना के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके भाजपा पर गौ तस्करी के आरोप लगाए है, पोस्ट में लिखा कि बहुत दुख हो रहा है यह दृश्य देखकर, सूचना मिली है कि रायपुर में हीरापुर के पास ग्रामीणों ने एक ट्रक पकड़ा है जिसमें लगभग 100 गायें थी. पता चला है 13 गायों की मृत्यु हो चुकी है. भाजपा की सरकार आते ही “तस्करी” और [गौ तस्करी] गौ माता पर अत्याचार का सिलसिला फिर शुरू हो गया, इन तस्करों के गिरोह और शासन में बैठे “गौ हत्यारों” को सामने आकर जवाब देना होगा.

बताया जा रहा है कि पुलिस जिस कंटेनर को थाने में सीज किया है उसमें केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु के अलग-अलग नंबर प्लेट मिले है, इसमें फ्लिप वाला नंबर प्लेट भी लगा हुआ है, जिसके दोनों तरफ अलग-अलग राज्यों का नंबर है, आमानाका पुलिस अब गाड़ी मालिक की तलाश में जुट गई है, साथ ही आरोपियों के खिलाफ FIR भी दर्ज किया जा रहा है.

[गौ तस्करी]

[गौ तस्करी]

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.