CG Naxalites News
सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र से पुलिस ने ग्यारह लाख रुपए के साथ साथ 2 इनामी नक्सलियों सहित 7 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि दोनों इनामी नक्सलियों पर 1-1 लाख रुपए का इनाम घोषित है।
read more – CHHATTISGARH JUDGE TRANSFER : छत्तीसगढ़ में 50 से अधिक जजों का तबादला, देखें लिस्ट किसे कहां मिली जिम्मेदारी
पुलिस अधीक्षक किरण चौहान ने आज बताया कि नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर ऑपरेशन पर निकले सीआरपीएफ 208, कोबरा 212, 217 बटालियन सहित डीआरजी के जवानों ने घेराबंदी कर कल इन नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार 8 लाख का इनामी नक्सली सुखराम उर्फ माड़वी आयत, सीएनएम सदस्य एकलमु देवे पर एक लाख का इनामी, सोढ़ी आयत दो लाख का इनामी सुकमा जिले कई बड़े नक्सली हमले में शामिल रहे हैं।
CG Naxalites News
इसके साथ ही नक्सलियों के कब्जे से बड़े पैमाने में विस्फोटक भी बरामद किया गया है। चिन्नाबोड़केल के जंगल-पहाड़ी के पास जवानों ने घेराबंदी कर चिन्नाबोड़केल आरपीसी डीएकेएमएस अध्यक्ष हेमला भीमा व माड़वी बोज्जी को पकड़ा। इसके अलावा कुहराम बोज्जा, माड़वी सुक्का, लेकाम रामा, माड़वी नरसा, कुहराम धुर्वा को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार नक्सलियों के कब्जे से 1 नग पाइप बम, कोर्डेक्स वायर, 5 नग बीजीएल शेल, 5 नग डेटोनेटर, 1 नग कैमरा फ्लैश, 100 ग्राम बारूद, 1 बंडल बिजली वायर, 7 नग इलेक्ट्रिक स्वीच जब्त किए।