spot_img
Wednesday, April 30, 2025

UPSC MAINS PASS : यूपीएससी मेन्स पास करने वाले छत्तीसगढ़ के छात्रों को मिलेगी 1 लाख की प्रोत्साहन राशि, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का...

UPSC MAINS PASS रायपुर। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छत्तीसगढ़ के प्रतिभागियों के लिए राज्य सरकार ने एक...

Latest Posts

CG Naxal Surrender : 50 नक्सलियों का ऐतिहासिक आत्मसमर्पण, बीजापुर एसपी कार्यालय में किया सरेंडर

CG Naxal Surrender

बीजापुर | छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सली हिंसा के खिलाफ सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता सामने आई है। हाल ही में हुई दो बड़ी मुठभेड़ों के बाद, 50 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। ये सभी बीजापुर एसपी कार्यालय पहुंचे और पुलिस व सीआरपीएफ अधिकारियों के सामने हथियार डाल दिए।

READ MORE – President Vladimir Putin : मास्को में बड़ा धमाका, राष्ट्रपति पुतिन के काफिले की कार में ब्लास्ट, हत्या की साजिश या हादसा?

आत्मसमर्पण पर बड़ा इनाम

सूत्रों के मुताबिक, आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों पर कुल 68 लाख रुपये का इनाम घोषित था। यह पहली बार है जब इतनी बड़ी संख्या में नक्सलियों ने एक साथ आत्मसमर्पण किया है।

CG Naxal Surrender

सुकमा में बड़ी मुठभेड़, 17 नक्सली ढेर

इससे एक दिन पहले ही सुकमा जिले के गोगुंडा की पहाड़ियों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई थी, जिसमें 17 नक्सली मारे गए। इस मुठभेड़ में नक्सल कमांडर जगदीश भी मारा गया। घटनास्थल से कई आधुनिक हथियार बरामद किए गए।

अंड्री में 26 नक्सलियों का खात्मा

वहीं कुछ दिन पहले अंड्री के जंगलों में भी सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई की थी, जिसमें 26 नक्सली मारे गए थे। वहां भी जवानों ने नक्सलियों के शव बरामद कर बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त किया।

सरकार की रणनीति और नक्सलियों का कमजोर होता नेटवर्क

गौरतलब है कि बीजापुर और सुकमा में नक्सलियों के लगातार आत्मसमर्पण और मुठभेड़ों में हो रहे नुकसान से यह साफ है कि नक्सल नेटवर्क अब कमजोर हो रहा है। सरकार की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति के चलते नक्सली अब हिंसा का रास्ता छोड़ मुख्यधारा में लौटने को तैयार हो रहे हैं।

  • क्या यह आत्मसमर्पण नक्सलवाद के खात्मे की शुरुआत है?
  • क्या सुरक्षा बलों की रणनीति अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है?

READ MORE – Chhattisgarh News : तेज रफ्तार का कहर! पीएम मोदी के कार्यक्रम में जा रही बोलेरो पुल से गिरी, दो की मौत

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.