AB News

CG Naxal News : अबूझमाड़ के मुठभेड़ में नक्सलियों से बरामद 11 हथियारों की पहचान

CG Naxal News

दंतेवाड़ा। अबूझमाड़ के थुलथुली में पिछले महीने 4 अक्टूबर को देश के नक्सल इतिहास की सबसे बड़ी मुठभेड़ हुई जिसमें 38 नक्सली मारे गए। इसी मुठभेड़ में नक्सलियों से बरामद 11 हथियारों की पहचान हो गयी है।

read more – Aurangabad Road Accident : औरंगाबाद में छठ महापर्व के दिन बड़ा हादसा, बच्चे का मुंडन कराने जा ऑटो कुए में गिरा, 2 की मौत, 6 घायल

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि बरामद हथियारों में से एक इंसास नक्सलियों ने 2009 में राजनांदगांव के मदनवाड़ा मुठ मुठभेड़ में लूटा था, जिसमें एसपी विनोद चौबे समेत 29 जवान बलिदान हुए थे।

बता दें कि पुलिस अबुझमाड़ के थुलथुली नेंदुर में बरामद दो दर्जन से अधिक हथियारों की पहचान की कोशिश में लगी हुई थी। इनमे से ज्यादातर एके-47, इंसास, एसएलआर, इंसास एलएमजी, यूबीजीएल, 2 इंची मोर्टार जैसे हथियार पुलिस व अर्धसैनिक बलों से लूटे हुए हैं,

लिहाजा इसमें दर्ज सीरियल नंबर और आबंटित कोड से हथियारों की पहचान की गई। तो वहीं अन्य हथियार नक्सलियों के कारखाने द्वारा निर्मित स्वदेशी बंदूकें और जुगाड़ वाली होते हैं।

read more – Chhath Puja 2024 : महादेव घाट पर उगते सूर्य को अर्घ्य देने पहुंचे श्रद्धालु, सुबह 3 बजे से ही घाटों पर जुटी भीड़

Exit mobile version