AB News

CG Naxal News : नारायणपुर में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, 5 किलो का कुकर आईईडी बरामद, 4 मिलिशिया गिरफ्तार

CG Naxal News

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सल मुक्त अभियान को लेकर सुरक्षाबल हर संभव कोशिश कर रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप नक्सली बौखलाए हुए हैं और अपने साथी नक्सलियों की मौत का बदला लेने के लिए लगातार साजिशें रच रहे हैं। इसी कड़ी में, छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए आईईडी बम का जाल बिछाया था। हालांकि, सुरक्षाबलों की सतर्कता के कारण नक्सलियों की यह साजिश नाकाम हो गई।

READ MORE – Jain Mandir vile Parle Mumbai : आस्था पर प्रहार, महाराष्ट्र में जैन मंदिर विध्वंस और जबलपुर में अपमानजनक टिप्पणी से जैन समाज में उबाल

15 अप्रैल को सुरक्षाबलों को गट्टाकाल जंगल में एक कुकर प्रेशर आईईडी बम मिला, जिसका वजन लगभग 5 किलो था। यह बम नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुँचाने की नियत से प्लांट किया था। आईटीबीपी और जिला पुलिस बल के जवानों की संयुक्त पार्टी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस बम को मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

CG Naxal News

इस बीच, सुरक्षाबलों ने जंगल में छुपकर बैठे 4 मिलिशिया सदस्यों को भी गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए सदस्यों में एक नाबालिक सदस्य भी शामिल था। इन मिलिशिया सदस्यों के पास से 2 आईईडी, डेटोनेटर और 4 नक्सली पर्चियां बरामद की गईं। यह गिरफ्तार माओवादी सड़क और विकास कार्यों में रुकावट डालने और राशन एकत्रित करने के लिए काम कर रहे थे। गिरफ्तारियां धनोरा थाना क्षेत्र में की गईं, और बरामद आईईडी को बीडीएस टीम ने सुरक्षित रूप से डिफ्यूज कर दिया।

बताया गया है कि पिछले एक साल में सुरक्षाबलों ने सैकड़ों नक्सलियों को मार गिराया है, जिनमें कई बड़े नक्सली कमांडर भी शामिल हैं। सुरक्षाबलों की लगातार बढ़ती सक्रियता और नक्सलियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई से क्षेत्र में नक्सलवाद को खात्मे की ओर अग्रसर किया जा रहा है।

READ MORE – MADHYA PRADESH NEWS : शादी बना जाल, पकड़ लिए कुख्यात! कड़िया गिरोह के 4 अपराधी उनकी ही शादी में गिरफ्तार

Exit mobile version