CG Naxal Encounter Update
बीजापुर/दंतेवाड़ा। बस्तर में माओवादी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए सुरक्षा बलों का ऑपरेशन लगातार जारी है। इसी कड़ी में बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में आज सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई।
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक इस मुठभेड़ में अब तक 18 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है, जबकि एक जवान शहीद हुआ है। इलाके में अभी सर्च ऑपरेशन जारी है और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर रवाना हो चुके हैं और पूरे घटनाक्रम की निगरानी कर रहे हैं।
CG Naxal Encounter Update
कहां हुई मुठभेड़?
मिली जानकारी के अनुसार, यह मुठभेड़ गंगालूर और दंतेवाड़ा के जंगलों में हुई। सूत्रों के अनुसार, पिड़िया क्षेत्र में नक्सलियों की बड़ी संख्या में मौजूदगी की सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने एक विशेष अभियान शुरू किया था। इसी दौरान जंगलों में दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई, जो कई घंटे चली।
इस ऑपरेशन में DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड), कोबरा 210 बटालियन और एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की संयुक्त टीम शामिल थी। जवानों ने पूरे इलाके को घेरकर नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की। अब तक 18 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं।
CG Naxal Encounter Update
सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में कॉम्बिंग ऑपरेशन तेज कर दिया है, ताकि जंगल में छिपे अन्य नक्सलियों की तलाश की जा सके। वहीं, मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया, जिसकी पहचान की जा रही है। घायल जवानों को उपचार के लिए सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है।
तो वहीं लगातार हो रहे नक्सल विरोधी अभियानों से माओवादी संगठन बौखलाए हुए हैं। लगातार हो रहे नुकसान से उनकी गतिविधियों पर लगाम लगती दिख रही है। पिछले कुछ महीनों में कई बड़े नक्सली कमांडर मारे जा चुके हैं।