CG Naxal Encounter Update
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुई मुठभेड़ में मारे गए 12 नक्सलियों के शव पुलिस ने बरामद किए हैं। मामले की जानकारी बस्तर बस्तर IG और CRPF IG ने प्रेस वार्ता में दी है। आईजी बस्तर के मुताबिक मुठभेड़ में मारे गए 12 नक्सलियों में 5 महिला और 9 पुरुष माओवादी के शव बरामद किए हैं।
आईजी बस्तर ने नक्सलियों को सीधे चेतावनी दी है कि अगर आत्मसमर्पण नही करेंगे, तो माओवादियों का यही हाल होगा। अभी भी वक़्त है, माओवादी समर्पण कर खुशहाल जीवन को अपना लें और विकास की मुख्यधारा से जुड़ जाएं।
नक्सलियों के निशाने पर ग्रामीण
आईजी बस्तर ने कहा एंटी नक्सल अभियान से जवानों का मनोबल ऊंचा है। मौजूदा सफलताओं को देखते हुए अभियान और तेज किया जाएगा। ये ऑपरेशन बटालियन नंबर एक के कमांडर बारसे देवा की मौजूदगी की सूचना पर लॉन्च किया गया था। इस ऑपरेशन में घायल सभी जवान खतरे से बाहर हैं। बौखलाहट में दिशाहीन होकर नक्सली अब मासूम ग्रामीणों की हत्या कर रहे हैं।