CG Naxal Encounter
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच चल रही मुठभेड़ में अब तक सुरक्षा बलों ने बड़ी सफलता हासिल की है। जवानों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया है, जिनमें से एक DVCM स्तर का नक्सली बताया जा रहा है। मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों के पास से ऑटोमेटिक हथियार जैसे AK-47 और SLR भी बरामद किए गए हैं। भोपालपटनम के मद्देड़ इलाके के बन्देपारा, कोरणजेड के जंगलो में आज सुबह से रुक-रूककर गोली-बारी हो रही है।
बता दें कि जिले से डीआरजी, एसटीएफ और जिला बल की संयुक्त पार्टी इलाके में सर्चिंग के लिए निकली थी। इस दौरान मद्देड़ थाना क्षेत्र के बन्देपारा, कोरणजेड के जंगलों में नक्सलियों ने अचानक से फायरिंग शुरू कर दी। जिसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए पुलिस जवानों ने भी फायरिंग शुरू कर दी।
CG Naxal Encounter
बता दें कि दंतेवाड़ा में सुरक्षाबल के जवानों को सर्च ऑपरेशन के दौरान 4 वर्दीधारी नक्सलियों का शव बरामद हुआ था । इस दौरान जवानों ने अब तक 4 नक्सलियों के मार गिराया है। वहीं इस मुठभेड़ में डीआरजी का जवान सन्नू कारम शहीद हो गया था।
वहीं घटना के बाद से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। नक्सली गतिविधियों को लेकर इस क्षेत्र में पहले भी कई बार बड़े अभियान चलाए गए हैं। फिलहाल, सर्च अभियान जारी है और सुरक्षा बल पूरी मुस्तैदी के साथ स्थिति को नियंत्रित कर रहे हैं।
इससे पहले माओवादियों की तरफ से आईईडी विस्फोट में आठ जवानों मारे गए थे, उसके बाद ये हादसा हुआ है। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने डिमाइनिंग अभ्यास किया।