CG Naxal Encounter
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के नक्सल प्रभावित कोहकामेटा क्षेत्र में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। मिली जानकारी के मुताबिक नारायणपुर के कच्चापाल की पहाड़ियों पर आज सर्चिंग के दौरान जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई।
जवाबी कार्यवाही में नक्सली भाग निकले, और इस मुठभेड़ में कोई हताहत नहीं हुआ। मौके पर नक्सलियों द्वारा लगाए गए 5-5 किलो के पाईप बमों को जवानों ने सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया। मौके पर सुरक्षा बलों द्वारा सर्च ऑपरेशन जारी है। यह पूरी घटना कोहकामेटा थाना इलाके की है।
CG Naxal Encounter
दरअसल, डीआरजी, जिला पुलिस बल और बीएसएफ 135वीं वाहिनी की संयुक्त टीम विशेष अभियान के दौरान इलाके में गश्त पर निकले थे। तभी सुरक्षा बलों के आने की भनक लगते ही नक्सलियों ने कच्चापाल पहाड़ के मोड़ के पास अचानक हमला कर दिया। नक्सली सुरक्षा बलों को जान से मारने और हथियार लूटने के इरादे से फायरिंग कर रहे थे।
हालांकि, सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिससे नक्सली जंगल और पहाड़ का आड़ लेकर भागने पर मजबूर हो गए। मुठभेड़ के बाद, जवानो ने सर्चिंग के दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए दो खतरनाक आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बरामद किए।
इनमें एक पाइप बम और एक कुकर बम शामिल था, जिनका कुल वजन लगभग 10 किलोग्राम था। बीडीएस टीम ने दो विस्फोटकों को सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। तो वही पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिय कर जांच में जुट गयी है।