CG Monsoon Session LIVE 2024
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही शुरू हो गई है। सबसे पहले सदन की शुरुआत राष्ट्रगीत और राजगीत से की गई। सत्र की पहली बैठक के प्रारंभ में स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने परंपरा के अनुसार निधन का उल्लेख किया है। अविभाजिम मध्य प्रदेश विधानसभा के सदस्य रहे मकसूदलाल चंद्राकर और लक्ष्मी प्रसाद पटेल, मध्य प्रदेश विधानसभा के सदस्य अमीन साय, अंगतुराम कश्यप और छत्तीगसढ़ विधानसभा के पूर्व सदस्य अग्नि चंद्राकर के निधन का स्पीकर ने उल्लेख किया है।
स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने सदन में दिवंगतों को श्रद्धांजलि देने की सूचना दी, जिसके बाद दिवंगतों को सदन में श्रद्धांजलि दी गई है। इसी संदर्भ में सीएम विष्णुदेव साय ने दिवंगत पूर्व विधायकों को श्रद्धांजलि दी। पूर्व CM भूपेश बघेल के अलावा नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने भी दिवंगतों को नमन किया है।