AB News

CG Monsoon Session : सवालों की बौछार…! मानसून सत्र में पूछे गए 966 सवाल…कांग्रेस की रणनीति तेज

CG Monsoon Session: A barrage of questions...! 966 questions asked in monsoon session... Congress' strategy intensifies

CG Monsoon Session

रायपुर, 13 जुलाई। CG Monsoon Session : छत्तीसगढ़ में इस बार विधानसभा के मानसून सत्र में जमकर हंगामा होने के आसार हैं। यह सत्र 14 से शुरू होकर 18 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान कुल पांच बैठकें होंगी। समय कम होने की वजह से भाजपा सरकार को घेरने के लिए विपक्षी कांग्रेस हर दिन स्थगन प्रस्ताव लाने की तैयारी में है। इसकी अंतिम रणनीति कांग्रेस विधायक दल की बैठक में बनेगी। विधानसभा सदन में विपक्ष के साथ सत्ता पक्ष के विधायकों के भी तीखे तेवर देखने को मिल सकते हैं।

पूछे गए प्रश्न

विपक्ष की रणनीति

सत्ता पक्ष का रवैया

प्रमुख मुद्दे
क्षेत्र मुख्य मुद्दे
कृषि खाद–बीज की कमी, बिजली कटौती, डीएपी खाद संकट
कानून–व्यवस्था आपराधिक घटनाएँ, अवैध शराब–रेत का व्यापार
शिक्षा शिक्षकों के युक्तिकरण पर देरी
पर्यावरण वनों की कटाई, भारतमाला परियोजना में पारदर्शिता की मांग
स्वास्थ्य CGMSC में दवा खरीद प्रक्रियाओं पर सवाल

Exit mobile version