AB News

CG LS 2nd Phase Voting : छत्तीसगढ़ की 3 सीटों पर मतदान जारी, राजनांदगांव में कांटे की टक्कर, सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम…महासमुंद में मतदाताओं ने किया चुनाव का बहिष्कार

CG LS 2nd Phase Voting

छत्तीसगढ़ में लोकसभा के दूसरे चरण के मतदान के लिए 3 लोकसभा सीटों राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर के लिए मतदान जारी है। सुबह 11 बजे तक तीनों सीटों पर 35.47 प्रतिशत वोटिंग हुई है। दूसरे चरण में कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेताओं सहित 41 प्रत्याशी मैदान में है। इन प्रत्याशियों की किस्मत 52,84,938 मतदाता तय करेंगे।

पहले चरण की वोटिंग की तरह इस बार भी मतदान पर रायपुर के अलावा दिल्ली से भी निर्वाचन आयोग नजर रख रहा है। वेब कास्टिंग (ऑनलाइन) से मतदान केंद्रों की निगरानी की जा रही है। गलती दिखने पर संबंधित नोडल को तत्काल एक्शन लेने का निर्देश दिया जाएगा। दूसरे चरण में 2 लाख 22 हजार जवानों की तैनाती की गई है।

सुबह 11 बजे छत्तीसगढ़ की तीनो सीटों में मतदान 35.47% तक

सुबह 11 बजे तक राजनांदगांव विधानसभावार मतदान प्रतिशत

डोंगरगांव- 34.76% मतदान
डोंगरगढ़- 29.92% मतदान
कवर्धा- 32.48% मतदान
खैरागढ़- 37.81% मतदान
खुज्जी- 32.19% मतदान
मोहला-मानपुर- 42% मतदान
पंडरिया- 28.35% मतदान
राजनांदगांव- 30.53% मतदान

कवर्धा विधायक व डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कवर्धा के मतदान केंद्र में मतदान किया।

READ MORE – VOTING PERCENTAGE ON PHASE 2 : दूसरे चरण में छत्‍तीसगढ़ की तीनों सीटों पर मतदान जारी, नक्सल प्रभावित मोहला-मानपुर में 20.50 फीसदी मतदान, कांकेर प्रत्याशी बीरेश ठाकुर ने सपरिवार किया मतदान

महासमुंद विधायक राजू सिन्हा ने पत्नी के साथ किया मतदान। मतदान के बाद बोले- लोकतंत्र के पर्व में कोई वीआईपी नहीं।

CG LS 2nd Phase Voting

बालोद के गुंडरदेही विकासखण्ड के मतदान केन्द्र क्रमांक 185 कचांदुर में दूल्हा दुगेश चन्द्राकर ने अपने पिता लेखराम चन्द्राकर के साथ अपने बरात प्रस्थान करने के पूर्व अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उसके बाद उनका बरात ग्राम लक्ष्मणपुर छुईखदान के लिए प्रस्थान किया। बारात ले जाने से पहले दूल्हे दुगेश ने किया मतदान।

कबीरधाम जिले के सहसपुर लोहारा ब्लॉक के ओड़ियाकला मतदान केंद्र में नव विवाहित वर वधु रामेश्वर मरकाम ने मतदान किया और सेल्फी भी ली।

READ MORE – RAIPUR CRIME : पूर्व विधायक देवती कर्मा के बंगले में हुए हादसे में प्रधान आरक्षक की मौत, वहीं APC घायल

महासमुंद लोकसभा के बेरला में ग्राम बेलर पिथौरा के ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। ग्रामीण मतदान केंद्र बदले जाने से नाराज हैं। पहले मतदान केंद्र उनके ही गांव बेलरा में था, जिसे हरदी शिफ्ट किया गया है।

Exit mobile version