spot_img
Wednesday, April 30, 2025

SRI VARAHALAKSHMI TEMPLE COLLAPSE : विशाखापट्टनम में श्री वराहालक्ष्मी नरसिम्हा मंदिर में हादसा, दीवार गिरने से 8 श्रद्धालुओं की मौत, चंदनोत्सव में मचा कोहराम

SRI VARAHALAKSHMI TEMPLE COLLAPSE आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में बुधवार तड़के एक बड़े हादसे ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया। प्रसिद्ध श्री वराहालक्ष्मी...

Latest Posts

CG Lok Sabha Election Result 2024 : छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर काउंटिंग शुरू, पूर्व सीएम भूपेश ने EVM बदलने की शिकायत

CG Lok Sabha Election Result 2024

रायपुर। लोकसभा चुनाव-2024 के नतीजे आज सामने जायेंगे। छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों के लिए 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है। वहीं, 9 बजे तक पहला रुझान आने की संभावना है। सबसे पहले पोस्टल बैलट की गणना होगी। प्रदेश में पहली बार 72.8 प्रतिशत तक मतदान हुआ था। काउंटिंग पूरी होने के बाद VVPAT पर्ची की गणना होगी।

प्रदेश में चुनाव में 3 सांसद, 1 पूर्व सांसद, 1 कैबिनेट मंत्री, 1 पूर्व CM, 3 पूर्व कैबिनेट मंत्री, विधायक-पूर्व विधायक सहित इस चुनाव में 220 प्रत्याशी मैदान में हैं। वोटों की गिनती के लिए प्रदेश में 94 मतगणना हॉल बनाए गए हैं, जिसमे 6562 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

निर्वाचन आयोग ने मतगणना को लेकर तैयारी पूरी कर ली है। हर मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा-व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बाहरी लेयर की सुरक्षा की जिम्मेदारी जिला पुलिस और बाकी केंद्रीय फोर्स को सौंपी गई है। मतगणना हॉल, कंट्रोल रूम और परिसर में वीडियो के अलावा CCTV रिकॉर्डिंग आयोग कराएगा, ताकि साक्ष्य के रूप में इसका इस्तेमाल किया जा सके।

CG Lok Sabha Election Result 2024

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि राज्य में काउंटिंग के लिए 94 हॉल तय किए गए हैं. इसमें विधानसभा क्षेत्र रामानुजगंज, सामरी, कोण्डागांव और केशकाल में 2-2 और बाकी सभी 86 विधानसभा क्षेत्रों में 1-1 हॉल में काउंटिंग होगी। 11 लोकसभा क्षेत्र में आने वाले 90 विधानसभा क्षेत्रों की काउंटिंग के लिए 11 निर्वाचन अधिकारी, 476 सहायक निर्वाचन अधिकारी, 4362 गणना कर्मी और 1671 सूक्ष्म पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा 42 गणना पर्यवेक्षण नियुक्त हुए है।

तो वही पूर्व सीएम और राजनांदगांव से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल ने राजनांदगांव में EVM बदलने कि शिकायत की है। X पर अपने पोस्ट में बघेल ने लिखा- ‘चुनाव आयोग ने चुनाव में प्रयुक्त होने वाली मशीनों के नंबर दिए थे। इसमें बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट शामिल हैं।’

read more – LOK SABHA ELECTION RESULT 2024 : EVM में कैद उम्मीदवारों की किस्मतों का फैसला आज 8 बजे से होगा शुरू, देखिये अबकी बार किसकी सरकार

भूपेश ने लिखा- ‘चुनाव आयोग को जवाब देना चाहिए कि किन परिस्थितियों में मशीनें बदली गई हैं और चुनाव परिणाम पर होने वाले असर के लिए कौन जिम्मेदार होगा?’

 

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.