spot_img
Wednesday, October 15, 2025

Parole Extended : कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ाई गई…! मां की तबियत खराब होने पर मिली सात दिन की राहत

रायपुर, 15 अक्टूबर।Parole Extended : चर्चित कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि चार दिन से बढ़ाकर अब सात दिन कर दी गई है। अनवर ढेबर...

Latest Posts

CG Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस के बस्तर लोकसभा उम्मीदवार पूर्व मंत्री लखमा पर शराब घोटाले का आरोप, घोटाले के आरोपी पर कांग्रेस ने खेला दांव, लखमा की नामांकन रैली में भूपेश होंगे शामिल

CG Lok Sabha Election 2024

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने बस्तर लोकसभा सीट से पूर्व मंत्री कवासी लखमा को अपना प्रत्याशी बना कर भाजपा के प्रत्याशी महेश कश्यप से मुकाबला के लिए उतारा है । पार्टी ने शराब घोटाले की जांच के घेरे में रहे पूर्व मंत्री लखमा पर दांव खेला है। लखमा के चुनावी मैदान में आने के बाद भाजपा-कांग्रेस के बीच सियासत जंग भी तेज हो गई है। भाजपा कह रही है कि शराब घोटाले में पूर्व मंत्री आरोपी हैं।

जबकि कांग्रेस का कहना है कि भाजपा लोकसभा चुनाव में हार के डर से मनगढ़ंत आरोप लगाने का प्रयास कर रही है। बता दें कि ईडी की जांच के बाद प्रदेश में 2,161 करोड़ के शराब घोटाले में 70 व्यक्तियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज है। इसमें पूर्व मंत्री लखमा समेत पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, कांग्रेस के पूर्व विधायक यूडी मिंज, सेवानिवृत्त आईएएस अनिल टुटेजा, पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढांड,कारोबारी अनबर ढेबर समेत अन्य आइएएस-आइपीएस अफसरों के नाम शामिल हैं।

CG Lok Sabha Election 2024

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने बताया कि, बस्तर लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी ने जैसे ही पूर्व मंत्री कवासी लखमा को प्रत्याशी बनाया है, उसके बाद से भाजपा यहां डरी हुई है। इस कारण से भाजपा ने कांग्रेस के नेताओं पर झूठे और अमर्यादित आरोप लगाकर उनका अपमान और छवि धूमिल करने का काम शुरू कर दिया है।

भाजपा मोदी सरकार की उपलब्धि बताने में असमर्थ है इसलिए केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से झूठे आरोपों पर विपक्षी नेताओं के यहां छापे पड़वाए जा रहे हैं। ईडी-सीबीआइ जैसे संस्थान इलेक्शन डिजाइनर बन चुके है। जनता इस बात को समझ रही है। इस बार हम सभी 11 सीटें जीतेंगे।

नामांकन रैली में भूपेश होंगे शामिल
बस्तर में चुनाव प्रथम चरण में होना है। यहां नामांकन की अंतिम तिथि 27 मार्च को है। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल आज जगदलपुर दौरे पर रहेंगे। यहां भूपेश बघेल बस्तर प्रत्याशी लखम की नामांकन रैली में होंगे। इसके पश्चात् भानुप्रतापपुर के गोंडवाना भवन में स्थनीय कार्यकर्ता के साथ सम्मलेन में शामिल होंगे।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.