CG LIQUOR SCAM
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई तेज हो गई है। आज, 15 मार्च को जांच एजेंसी ने पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को पूछताछ के लिए तलब किया है।
10 मार्च को हुई थी छापेमारी
बता दें कि 10 मार्च को ED ने रायपुर समेत 14 ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिसमें भूपेश बघेल के परिवार से जुड़े स्थान भी शामिल थे। इस दौरान ईडी को 30 लाख रुपये नकद, दस्तावेज और डिजिटल डेटा मिला था। इसके बाद एजेंसी ने चैतन्य बघेल को समन जारी कर 15 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया।
CG LIQUOR SCAM
क्या है ईडी का आरोप?
ईडी का दावा है कि इस घोटाले से कई नेताओं और प्रभावशाली लोगों को आर्थिक लाभ हुआ। जांच एजेंसी का मानना है कि चैतन्य बघेल इस अवैध धन के प्राप्तकर्ताओं में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक बयान भूपेश बघेल या उनके परिवार की ओर से नहीं आया है।
आज की पूछताछ क्यों अहम?
वहीं आज यानि 15 मार्च को होने वाली पूछताछ महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि ईडी इस मामले में नई कड़ियों को जोड़ने और गवाहों के बयान दर्ज करने की कोशिश कर रही है। अगर जांच एजेंसी को कोई ठोस सबूत मिलता है, तो आगे की कार्रवाई और तेज हो सकती है।
वहीं इस पूरे मामले पर भूपेश बघेल ने पहले कहा था कि “यह राजनीति से प्रेरित कार्रवाई है।” उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ED और अन्य जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है ताकि विपक्षी नेताओं को परेशान किया जा सके।