CG Holiday 2025 NEWS
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश में नए साल 2025 के लिए राज्य शासन ने अवकाशों की घोषणा कर दी है। इनमें 16 सार्वजनिक, 25 सामान्य अवकाश व 55 ऐच्छिक अवकाश शामिल हैं। गणतंत्र दिवस, रामनवमी, मोहर्रम, महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती, भाई-दूज होली, गुड़ी-पड़वा- चेद्रीचंड्र, बैशाखी, सर्व पितृ-मोक्ष अमावस्या व दीपावली रविवार के दिन होने की वजह से अलग से छुट्टी अंकित नहीं की गई है। 1 अप्रैल को केवल बैंकों और कोषालयों में छुट्टी रहेगी।