AB News

CG Fraud News : AIIMS में पुजारी की नौकरी लगवाने के नाम पर मां-बेटी ने ठगे 11-लाख

CG Fraud News

रायपुर। राजधानी रायपुर के AIIMS हॉस्पिटल में पुजारी की नौकरी लगवाने का झांसा देकर शातिर मां-बेटी की जोड़ी ने 11 लाख की ठगी की घटना को अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि ठग मां-बेटी ने मिलकर पुजारी से धोखाधड़ी की है। पुलिस ने शिकायत के बाद ठग मां-बेटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पूरा मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है।

read more – Spread in medicine quality test: पैरासिटामॉल सहित 53 दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फैल, इनमें बच्चों के दवाई भी शामिल, देखे List

खबरों के मुताबिक पुजारी अजीत मिश्रा ने बताया कि 2021 में उसकी मुलाकात पूनम निहाल और उसकी बेटी संजना निहाल से हुई थी। पूनम ने बताया कि वह AIIMS में नौकरी करती है। कैंपस में केंद्र सरकार अयोध्या की तरह एक बड़ा मंदिर बनवाने वाली है। मंदिर में पुजारी की हर माह सैलरी 90 हजार रुपए होगी। वह उसकी नौकरी लगवा देगी। इस दौरान संजना ने भी उसे विश्वास दिलाया।

 

CG Fraud News

पुजारी अजीत मिश्रा ने 2021 से लेकर अगस्त 2023 तक अपने रिश्तेदारों से कर्ज लेकर दोनों ठग मां बेटी को करीब 11 लाख 16 हजार रुपए दे दिए। इस दौरान वह लगातार अलग-अलग महीने और त्योहारों में पोस्ट निकलने की बात कहते रहे। लंबे समय तक इंतजार करने के बाद अजीत को शक होने पर इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई।

6 महीने बाद FIR दर्ज
मामले में आमानाका पुलिस ने करीब 6 महीने पहले जांच की। इसके बाद FIR की। आरोपी मां बेटी ने पीड़ित पुजारी को करीब चार लाख रुपए वापस किए हैं, लेकिन बाकी पैसों के लिए टालमटोल करते रहे। मंगलवार को जब मीडिया के सामने मामला आया, तब आमानाका पुलिस को फौरन एक्शन लेने के निर्देश दिए गए। मामले में पुलिस ने आरोपी पूनम निहाल और उसकी बेटी संजना निहाल को IPC के 420 के मामले में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

Exit mobile version