AB News

CG Foundation Day : जय बूढ़ी मां गाड़ा महासभा ने पुष्पांजलि अर्पित कर किया नमन किया…देवउठनी एकादशी पर गन्ना अर्पित कर दी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं

CG Foundation Day: Jai Budhi Maa Gond Mahasabha paid homage by offering flowers...offered sugarcane on Devuthani Ekadashi and wished the people of the state.

CG Foundation Day

रायपुर, 01 नवंबर। CG Foundation Day : छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर कलेक्टर कार्यालय के पास स्थित छत्तीसगढ़ महतारी जी की प्रतिमा स्थल पर उड़िया गांडा समाज की प्रमुख संस्था जय बुढ़ी माँ गांडा महासभा द्वारा राज्य स्थापना दिवस मनाया गया।

कार्यक्रम के दौरान सदस्यों ने महतारी जी की प्रतिमा पर पुष्पमाल्य अर्पित कर नमन किया और राज्य गीत का सामूहिक गायन करते हुए प्रदेशवासियों को स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।

देवउठनी एकादशी पर गन्ना अर्पण कर दी शुभकामनाएं

इस अवसर पर आज मनाए जा रहे देवउठनी एकादशी, जो छत्तीसगढ़ का पारंपरिक त्यौहार माना जाता है, पर समाज के सदस्यों ने छत्तीसगढ़ महतारी को गन्ना अर्पित कर राज्य की सुख-समृद्धि की कामना की और प्रदेशवासियों को त्योहार की शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम में अनेक समाजसेवी और पदाधिकारी उपस्थित

स्थापना दिवस कार्यक्रम में जय बुढ़ी माँ गांडा महासभा के वरिष्ठ सलाहकार मा. एन.आर. बघेल, उत्कल महिला विकास की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सावित्री जगत, महासभा के प्रदेश अध्यक्ष शंकर तांडी, प्रदेश महासचिव संजय सोनी, युवा प्रदेश अध्यक्ष वैष्णव भत्रिया (गुड्डू), प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश मोंगराज, माधव छूरा, प्रदेश सचिव सागर तांडी, देवराज महानंद, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्याम सिक्का सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इसके साथ ही जिला अध्यक्ष राधे नायक, जिला सचिव पिल्लू कुलदीप, जिला मंत्री टी.के. चौहान, जिला सहसचिव शोनू बेसरा, जिला संस्कृति प्रभारी संतोष थापा, समाज सलाहकार मो. रशीद भाई, समाजसेवी सत्या तांडी, युवा जिला अध्यक्ष जीतू सागर, महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती रौशनी बाघ, समाजसेवी दीपक दीप, विजय सिक्का, सदाराम बेहरा, शेखर सागर, राधे नाग, अर्जुन बघेल, सिद्धू बाग सहित महासभा के वरिष्ठ पदाधिकारी, सदस्य एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।

एकता और गर्व का प्रतीक बना आयोजन

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा के समक्ष स्थापना दिवस मनाना राज्य की संस्कृति, एकता और स्वाभिमान का प्रतीक है। सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि समाज की सेवा, शिक्षा और सांस्कृतिक एकता के लिए लगातार कार्य किया जाएगा।

Exit mobile version