CG Female Constable
कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां केशकाल थाना में पदस्थ एक महिला आरक्षक (बस्तर फाइटर) की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली। यह घटना हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित उनके आवास की है। शव मिलने के बाद पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीती रात जब महिला आरक्षक द्वारा दरवाजा नहीं खोला गया तो आसपास के लोगों ने कई बार आवाज दी, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। संदेह होने पर केशकाल पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। वहां महिला आरक्षक की लाश फंदे पर लटकी मिली। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा कार्रवाई की और पोस्टमार्टम के लिए शव को मर्च्युरी भेजा गया।
CG Female Constable
बताया जा रहा है कि मृतका के पिता भी पुलिस विभाग में कार्यरत हैं और किसी अन्य जिले में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ हैं।
घटना के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए महिला आरक्षक के सहकर्मियों, पड़ोसियों और परिचितों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यह मामला आत्महत्या का है या इसके पीछे कोई गहरी साजिश है।
पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं विभागीय स्तर पर भी इस मामले को लेकर चिंतन शुरू हो गया है कि आखिर ऐसी स्थिति क्यों बनी, जहां एक महिला आरक्षक को अपनी जान गंवानी पड़ी।