spot_img
Tuesday, April 29, 2025

CG Cabinet Meeting : अप्रैल को मंत्रालय महानदी भवन में होगी साय कैबिनेट की बैठक, मजदूर दिवस पर हो सकती हैं बड़ी घोषणाएं

CG Cabinet Meeting रायपुर। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में साय कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक 30 अप्रैल को आयोजित होगी। यह बैठक मंत्रालय...

Latest Posts

CG Economy: छत्तीसगढ़ में बढ़ी प्रति व्यक्ति आय, लेकिन फिर भी घटी विकास की रफ्तार, जानिए कैसे?

रायपुर. छ्त्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है, सरकार अपने कार्यकाल का पहला बजट 9 फरवरी को पेश करेगी, गुरुवार को वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत किया, (CG Economy) बजट के पहले पिछले वर्ष का आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत किया जाता है, वर्ष 2023-24 के लिए आर्थिक सर्वेक्षण विधानसभा के पटल पर रखा गया, इस सर्वेंक्षण से राज्य के विकास की गति की जानकारी दी गई है.

वही आर्थिक सर्वेक्षण को लेकर ओपी ने कहा कि बजट के पहले पिछले वर्ष का आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत किया जाता है, वर्ष 2023-24 के लिए आर्थिक सर्वेक्षण विधानसभा के पटल पर रखा गया, हमारी सरकार शुक्रवार को बजट प्रस्तुत करेगी, (CG Economy) सर्वेक्षण के महत्त्व पूर्व आंकड़े है प्रदेश की जीडीपी 2022- 23 में 3 लाख 2 हजार 102 करोड़ रही थी, वह 2023- 24 में 3 लाख 21 हजार 900 करोड रुपए हो गई है, GDP की विकास दर स्थिर भाव पर 6.16% रही है, देशभर की जीडीपी की तुलना वृद्धि दर 7.32 प्रतिशत रही है, इससे स्पष्ट है कि हमारे छत्तीसगढ़ के विकास गति धीमी रही है.

छत्तीसगढ़ राज्य का “आर्थिक सर्वेक्षण वर्ष 2023-24” पटल पर प्रस्तुत किया, इस में राज्य का सकल घरेलू उत्पाद के अनुमान (GSDP) वर्ष 2022-23 का त्वरित एवं वर्ष 2023-24 का अग्रिम अनुमान संक्षेप में विवरण निम्नानुसार एवं तालिका 1 एवं 2 में दिया गया है, साथ ही अर्थव्यवस्था (CG Economy) के विभिन्न पहलुओं, समाजार्थिक स्थिति उसे प्रभावित करने वाले आधारभूत घटकों एवं राज्य शासन की योजनाओं के संदर्भ में प्रगति की विवेचनात्मक अध्ययन है.

1. सकल राज्य घरेलू उत्पाद (GSDP) वर्ष 2023-24 में प्रगति की सम्भावनायें :-

1.1 स्थिर भावों पर (आधार वर्ष 2011-12):- अग्रिम अनुमान वर्ष 2023-24 में सकल राज्य घरेलू उत्पाद बाजार मूल्य (GSDP at Market Prices) पर गत वर्ष 2022-23 की तुलना में 6.56 प्रतिशत वृद्धि अनुमानित है. जिसमें कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्र (कृषि, पशुपालन, मत्स्य एवं वन) में 3.23 प्रतिशत वृद्धि, उद्योग क्षेत्र (निर्माण, विनिर्माण, खनन एवं उत्खनन, विद्युत, गैस तथा जल आपूर्ति सम्मिलित) 7.13 प्रतिशत वृद्धि एवं सेवा क्षेत्र में 5.02 प्रतिशत वृद्धि अनुमानित है. (CG Economy)

1.2 प्रचलित भावों पर :- अग्रिम अनुमान वर्ष 2023-24 में सकल राज्य घरेलू उत्पाद (बाजार मूल्य) (GSDP at Market Prices) पर गत वर्ष 2022-23 के रुपये 4,64,399 करोड़ से बढ़कर रुपये 5,05,887 करोड़ होना संभावित है, जो कि 8.93 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है. जिसमें वर्ष 2022-23 में कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्र रुपये 89,530 करोड़ से बढ़कर वर्ष 2023-24 में रुपये 97,628 करोड़, इसी प्रकार उद्योग क्षेत्र में रुपये 1,96,817 करोड़ से बढ़कर वर्ष 2023-24 में रुपये 2,12,903 करोड एवं सेवा क्षेत्र में रुपये 1,53,066 करोड़ से बढ़कर वर्ष 2023-24 में रुपये 1,65,891 करोड होना संभावित है, जो कि गत वर्ष की तुलना में प्रतिशत वृद्धि क्रमशः 9.05, 8.17 एवं 8.38 प्रतिशत आंकलित है.(CG Economy)

2. वर्ष 2022-23 में सकल राज्य घरेलू उत्पाद (GSDP) के त्वरित अनुमान स्थिर भावों (आधार वर्ष 2011-12) पर : राज्य के सकल घरेलू उत्पाद बाजार मूल्य (GSDP at MarketPrices) त्वरित अनुमान के अनुसार गत वर्ष 2021-22 की तुलना में वर्ष 2022-23 में 7.67 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. जिसमें कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्र (कृषि, पशुपालन, मत्स्य एवं वन) में 4.87 प्रतिशत, उद्योग क्षेत्र (निर्माण, विनिर्माण, खनन एवं उत्खनन, विद्युत, गैस तथा जल आपूर्ति सम्मिलित) में 7.67 प्रतिशत एवं सेवा क्षेत्र में 8.28 प्रतिशत वृद्धि हुई है. (CG Economy)

(CG Economy)

(CG Economy)

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.