CG Dal-Bhat Kendra
कोरबा। कोरबा शहर में आज श्रम, वाणिज्य और उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन दाल भात केंद्र का विधिवत उदघाटन करेंगे। जहा लोगो को महज़ 5 रुपए में भर पेट खाना दिया जाएगा। लेकिन, ये व्यवस्था सिर्फ पंजीकृत हितग्राहियों के लिए ही होगा हैं। इसका लाभ सामान्य नागरिक नहीं ले सकते हैं।
मंत्री श्री देवांगन द्वारा कोरबा के बालकोनगर में दाल भात केंद्र का लोकार्पण दोपहर 1 बजे किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कटघोरा की विधायक प्रेमचंद पटेल करेंगे।
CG Dal-Bhat Kendra
इस दाल भात केन्द्र में शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न सहायता योजना अंतर्गत भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार मंडल एवं असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल और श्रम कल्याण मंडल के अंतर्गत पंजीकृत हितग्राहियों के लिए 5 रुपये में गरम एवं पौष्टिक भोजन प्रदान की जाएगी।