CG Custom Milling Scam
रायपुर। छत्तीसगढ़ के 140 करोड़ के कस्टम मिलिंग घोटाले के आरोपी मनोज सोनी को विशेष कोर्ट में रिमांड खत्म होने पर ईडी मार्कफेड के पूर्व एमडी मनोज सोनी को आज रायपुर की कोर्ट में पेश किया जायेगा। मनोज सोनी को ईडी ने झारखंड से गिरफ्तार किया था। ईडी ने अब तक आरोपी को दो बार रिमांड पर लिया है।
ED ने मनोज सोनी को 30 अप्रैल को गिरफ्तार कर विशेष अदालत में पेश किया था। जहां कोर्ट ने उन्हें 4 मई तक ED रिमांड पर भेजा था। 4 मई को सुनवाई के बाद मनोज सोनी को फिर कोर्ट में पेश किया जहां 10 मई तक फिर सोनी को 6 दिन के ED रिमांड पर भेजा था।
CG Custom Milling Scam
ED आज फिर मनोज की रिमांड लेने कोशिश करेगी।आयकर विभाग ने जुलाई 2023 को मार्कफेड के तत्कालीन एमडी मनोज सोनी, विपणन अधिकारी प्रितिका पूजा केरकेटटा और राइस मिलरों के 16 ठिकानों पर छापा कर पूछताछ के लिए रिमांड पर देने का अनुरोध किया, जिसे विशेष न्यायाधीश ने मंजूरी दी थी।
ED का आरोप है कि मार्कफेड के अधिकारी और राज्य चावल मिलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मिलकर कस्टम मिलिंग घोटाले को अंजाम दिया है। इसके लिए अधिकारी और मिलर्स ने विशेष प्रोत्साहन राशि का दुरुपयोग किया है।
रिमांड के दौरान मनोज सोनी से कमीशन के बारे में सवाल-जवाब किए है। ED की जांच में ये पाया गया कि, तत्कालीन जिला मार्केटिंग ऑफिसर प्रीतिका पूजा केरकेट्टा को मनोज सोनी ने रोशन चंद्राकर के माध्यम से निर्देश दिया था।