CG Congress To Protest On Power Cuts
रायपुर। प्रदेश में लगातार हो रही बिजली कटौती के खिलाफ कांग्रेस 8 जुलाई को प्रदेशस्तरीय पर विरोध प्रदर्शन करेगी। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने इस संबंध में प्रदेश पदाधिकारियों समेत सभी जिला अध्यक्षों को सभी जिला मुख्यालयों में एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन के निर्देश जारी किये हैं।
दरअसल, कांग्रेस के सीनियर नेता मुखर होकर बिजली के मुद्दे पर सरकार को घेर रहे हैं। पार्टी विधानसभा सत्र में भी इस मुद्दे को लेकर सरकार पर सवाल खड़ी करती नजर आएगी। कांग्रेस ने 2018 में जनता को बिजली का बिल हाफ करने का वादा किया था। इस वादे का असर इतना रहा कि कांग्रेस की एक तरफा जीत हुई।
कांग्रेस सरकार ने पांच साल तक पूरे प्रदेश की जनता को बिजली बिल हाफ योजना का लाभ दिया था। यही वजह है कि पार्टी इस मुद्दे पर इतनी मुखर है। वही कांग्रेस पार्टी में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मंत्रियों समेत तमाम बड़े नेता बिजली कटौती पर सवाल उठा रहे हैं।