CG CONGRESS MANIFESTO 2025
रायपुर। छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर बीजेपी ने पहले ही अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है, और अब कांग्रेस की ओर से मैनिफेस्टो का इंतजार किया जा रहा है। कांग्रेस के घोषणा पत्र को मंगलवार को रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जारी किया जाएगा।
चुनावी माहौल में दोनों दलों ने अपनी सियासी ताकत को झोंका है, और अब सभी की नजरें कांग्रेस के मैनिफेस्टो पर टिकी हैं, जिससे चुनावी रणनीतियों और वादों का पता चलेगा। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक आज 04 फरवरी मंगलवार को दोपहर 11 बजे कांग्रेस का घोषणा पत्र रायपुर के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में पीसीसी चीफ दीपक बैज के द्वारा जारी किया जाएगा।
बता दें कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही अपने घोषणा पत्रों के जरिए जनता से जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस का “जन घोषणा पत्र” जनता की वास्तविक जरूरतों और आकांक्षाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जो इसे चुनावी मैदान में ज्यादा आकर्षक बना सकता है।
वहीं बीजेपी का “अलट विश्वास पत्र” भी शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के मतदाताओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है, जिसमें कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं। बहरहाल अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि इस नगरीय निकाय चुनाव में किस पार्टी का मैनिफेस्टो जनता के बीच ज्यादा प्रभाव डालता है और चुनाव में किसकी स्थिति मजबूत होती है।
READ MORE – UP Train Accident : फतेहपुर में दो मालगाड़ियों की टक्कर, दोनों लोको पायलट गंभीर, रेलवे राहत कार्य में जुटा