AB News

CG Civic Elections 2025 : छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में 10 निगम के मेयर पद के लिए 109 नामांकन, अध्यक्ष और पार्षद के लिए 816 और 10,776 प्रत्याशियों का नामांकन

CG Civic Elections 2025

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव 2025 के लिए नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की प्रक्रिया पूरी हो गई है और अब महापौर, अध्यक्ष और पार्षद पदों के लिए उम्मीदवारों की स्थिति साफ हो रही है। बता दें कि महापौर पद के लिए 107 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, लेकिन स्क्रूटनी में कुछ नामांकन पत्र रद्द भी हुए हैं, जिसमें 2 महापौर पद के, 18 अध्यक्ष पद के और 69 पार्षद पद के नामांकन शामिल हैं।

READ MORE – Pushpa 2 Hindi OTT Release : पुष्पा 2 ने नेटफ्लिक्स पर बनाया नया रिकॉर्ड, जानिए कौन सी फिल्में कर रही हैं ट्रेंड

वहीं खबरों के मुताबिक दुर्ग नगर निगम में महापौर पद के लिए भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होगा। अन्य स्थानों पर जैसे नारायणपुर और बीजापुर में भी भाजपा और कांग्रेस के बीच टकराव देखने को मिलेगा। इस चुनाव में 49 नगर पालिकाओं और 114 नगर पंचायतों में 765 उम्मीदवार अध्यक्ष पद के लिए लड़ेंगे, जबकि पार्षद पद के लिए कुल 10,737 उम्मीदवार मैदान में हैं। नाम वापसी की प्रक्रिया आज यानि 31 जनवरी तक होगी, जिसके बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि किस क्षेत्र में कितने उम्मीदवार चुनावी मैदान में रहेंगे।

बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से 22 जनवरी से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई और 28 जनवरी तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए गए थे। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 31 जनवरी है, और उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन तथा चुनाव प्रतीकों का आबंटन भी इसी दिन किया जाएगा। मतदान 11 फरवरी को होगा, और मतगणना 15 फरवरी को की जाएगी।

READ MORE – Mahakumbh 2025 : महाकुंभ भगदड़ की जांच के लिए न्यायिक आयोग आज प्रयागराज पहुंचेगा, एक महीने में सौंपेगा रिपोर्ट, हादसे में 30 श्रद्धालुओं की मौत

Exit mobile version