रायपुर. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली के लिए रवाना हुए, जाने से पहले एयरपोर्ट में पत्रकारों से अलग अलग मुद्दों पर चर्चा की. भाजपा के द्वारा कांग्रेस नेताओं को फोन के माध्यम से संपर्क किए जाने को लेकर भूपेश बघेल ने कहा कि हमारे विधायकों से फोन पर संपर्क किया जा रहा, लोकसभा टिकट और मंत्री पद देने की बात कह रही है, भाजपा 2024 इलेक्शन को लेकर डरी सहमी हुई है. बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र की घटनाएं इस बात की ओर संकेत देती है, भाजपा 2024 चुनाव में भाजपा हारने वाली है, इस कारण से तोड़फोड़ कर रहे हैं, खुद पर भरोसा इन्हें नहीं रहा यह स्पष्ट हुआ है.
वही पूर्व सीएम ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि भाजपा ने अपने राष्ट्रीय अधिवेशन में 400 पार का नारा दिया है, लेकिन हक़ीकत ये है उन्हें जीतने का विश्वास नहीं है, तभी तो वे हर प्रदेश में कांग्रेस को तोड़ने में लगे हैं, अगर जीतने की स्थिति में होते तो ये सब क्यों करते? वे जानते हैं कि जीतना आसान नहीं है
भाजपा ने अपने राष्ट्रीय अधिवेशन में 400 पार का नारा दिया है।
लेकिन हक़ीकत ये है उन्हें जीतने का विश्वास नहीं है। तभी तो वे हर प्रदेश में कांग्रेस को तोड़ने में लगे हैं।
अगर जीतने की स्थिति में होते तो ये सब क्यों करते? वे जानते हैं कि जीतना आसान नहीं है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 19, 2024
Read More – नफा नुकसान देखने के बाद मिलेगी BJP में एंट्री! कमलनाथ के लिए उठ रहे बगावत के सुर
महतारी वंदन योजना के आवेदन तिथि को बढ़ाने लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की मांग की है उन्होंने कहा कि तिथि बढ़ाई जानी चाहिए, महिलाएं वंचित रह जाएंगी, जो 60 लाख से ऊपर फार्म भाजपा ने चुनाव समय भराए थे उन्हें फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं होनी थी, पहले दिन उनके खाते में राशि पहुंचनी थी, बचत एक करोड़ महिलाओं के फॉर्म भर कर उनके खाते में पैसे डालने चाहिए.
CG के विधायकों को मंत्री पद का ऑफर
CG के विधायकों को मंत्री पद का ऑफर