CG CD SCANDAL
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ अश्लील सीडी कांड मामले में एक बार फिर कानूनी शिकंजा कस सकता है। हाल ही में विशेष न्यायाधीश ने साक्ष्य के अभाव में उन्हें आरोपों से मुक्त कर दिया था, लेकिन अब सीबीआई ने इस फैसले को चुनौती देते हुए जिला न्यायालय में पुनरीक्षण याचिका (रिवीजन पिटीशन) दायर की है। इस याचिका को जिला जज ने सीबीआई की विशेष कोर्ट में भेज दिया है, जहां 4 अप्रैल को सुनवाई होगी।
क्या है पूरा मामला?
यह मामला वर्ष 2017 से जुड़ा हुआ है, जब एक कथित अश्लील सीडी को लेकर छत्तीसगढ़ की राजनीति में भूचाल आया था। इस सीडी कांड को लेकर भूपेश बघेल पर गंभीर आरोप लगे थे। सीबीआई ने इस मामले की जांच की और बघेल के खिलाफ आरोप तय किए गए थे। हालांकि, पिछले दिनों विशेष न्यायाधीश ने साक्ष्य के अभाव में भूपेश बघेल को बरी कर दिया था, लेकिन अब सीबीआई ने इस फैसले को चुनौती दे दी है।
CG CD SCANDAL
4 अप्रैल को अहम सुनवाई
सीबीआई की पुनरीक्षण याचिका के बाद अब 4 अप्रैल को विशेष कोर्ट में इस मामले की सुनवाई होगी। यदि कोर्ट इस याचिका को स्वीकार कर लेती है, तो भूपेश बघेल के खिलाफ दोबारा कानूनी कार्यवाही शुरू हो सकती है।
राजनीतिक हलकों में हलचल
बता दें कि इस फैसले के खिलाफ सीबीआई की चुनौती के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। वह एक ओर भूपेश बघेल के समर्थक इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई बता रहे हैं,
तो वहीं विरोधी इसे न्याय प्रक्रिया का हिस्सा मान रहे हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में इस मामले में राजनीतिक और कानूनी दांवपेंच और तेज हो सकते हैं। अब देखना होगा कि 4 अप्रैल को कोर्ट में क्या रुख अपनाया जाता है और यह मामला किस दिशा में आगे बढ़ता है।