CG CAF OFFICER COMMITS SUICIDE
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) के 45-वर्षीय एक अधिकारी ने अपनी सर्विस बंदूक से खुद को गोली मारकर रविवार को आत्महत्या कर ली। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीएएफ की 14वीं बटालियन के अनिल सिंह गहरवार ने राखी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस मुख्यालय में अपने बैरक में रात 8 बजे के करीब कथित तौर पर अपनी सर्विस बंदूक से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह मामला राखी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। बता दें कि अनिल सिंह गहरवार, जो मूल रूप से दुर्ग के निवासी थे, ने इस आत्मघाती कदम के पीछे क्या वजहें थीं, इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने घटनास्थल पर जांच की, लेकिन वहां से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
CG CAF OFFICER COMMITS SUICIDE
जिससे आत्महत्या के कारणों का पता लगाना मुश्किल हो गया है। वहीं अधिकारियों ने बताया कि मृतक अफसर मानसिक तनाव में हो सकते हैं, लेकिन इस दावे की पुष्टि भी अभी तक नहीं हो पाई है। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है।
बता दें कि हाल ही में छत्तीसगढ़ पुलिस के एक आरक्षक ने राजनांदगांव में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। वहीं अनिल सिंह की आत्महत्या की खबर से पुलिस विभाग में शोक की लहर है। उनके परिवार और सहकर्मी सदमे में हैं। पुलिस बल के अधिकारी और कर्मचारी इस घटना को लेकर दुख व्यक्त कर रहे हैं।