CG By Election2024 : मतदाता इन 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेज दिखा कर सकेंगे मतदान

CG By Election2024 : मतदाता इन 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेज दिखा कर सकेंगे मतदान

CG By Election2024

रायपुर दक्षिण विधानसभा में उप-निर्वाचन के लिए आगामी 13 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए वोटर मतदाता फोटो पहचान पत्र के अतिरिक्त 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेज दिखाकर भी मतदान कर सकते हैं।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सभी मतदाताओं को निर्वाचक फोटो पहचान पत्र जारी किए गए हैं। बता दें कि मतदान के लिए ईपी के अलावा 12 अन्य वैकल्पिक दस्तावेज मान्य हैं।

मालूम हो कि इसमें पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राज्य या केंद्र सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों- पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक या डाकघर द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक, पेन कार्ड, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) द्वारा जारी किए गए कार्ड,

मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की ओर से जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, आधार कार्ड, सांसद -विधायक को जारी पहचान पत्र एवं विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र (यूडीआइडी) कार्ड दिखाकर मतदान कर सकते हैं।

READ MORE – Raipur South by Election 2024 : रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए कलेक्टर ने मतदान दलों की टीम को चुनाव सामग्री के साथ किया रवाना, बनाए गए 253 मतदान केंद्र

राज्य खबर न्यूज एंड पॉलिटिक्स