CG Budget 14th Day
रायपुर। राज्य विधानसभा का आज का सत्र बेहद अहम और खास होने जा रहा है। सदन में आज वित्त मंत्री और गृहमंत्री के बजट प्रस्तावों पर चर्चा होगी, जिसे लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों आमने-सामने होंगे। ऐसा माना जा रहा है कि बजट में की गई घोषणाओं, योजनाओं के क्रियान्वयन और वित्तीय प्रबंधन को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने की रणनीति में है। वहीं सरकार इस बजट को ‘जन-आधारित’ और ‘विकासोन्मुखी’ बताते हुए अपनी उपलब्धियों को गिनाने की कोशिश करेगी।
बता दें कि सदन में बिगड़ती कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार को लेकर भी विपक्ष हमलावर रुख अपनाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विपक्ष बजट में सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए किए गए प्रावधानों को ‘अपर्याप्त’ बताकर सरकार से जवाब मांग सकता है।
CG Budget 14th Day
खासतौर पर स्वास्थ्य केंद्रों की बदहाल स्थिति और डॉक्टरों की कमी को लेकर सरकार पर सवाल दागे जाएंगे। इस बीच, सदन में आज डिप्टी सीएम विजय शर्मा और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी जवाबदेह रहेंगे।
विशेष ध्यानाकर्षण में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने पीएचई विभाग में सिविल इंजीनियरिंग डिग्री धारकों को आवेदन से रोकने के मुद्दे को उठाने का एलान किया है, जो सरकार की नियुक्ति प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर सकता है। वहीं कीटनाशक दवाओं की अवैध बिक्री का मुद्दा भी जोर पकड़ने वाला है।
कुल मिलाकर, आज का विधानसभा सत्र सियासी गहमागहमी और तेज बहसों से भरा रहेगा। सभी की नजरें इस पर टिकी होंगी कि बजट पर चर्चा के दौरान क्या नया मोड़ आता है।