CG Breaking News
महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के अलग अलग वन परिक्षेत्रो में दंतैल हाथीयों के धमक ने वन विभाग को चिंता में डाल दिया है। वही पुरे जिले भर मे हाथियों की दहसत देखी जा रही है। वन विभाग ने 2 दर्जन से ज्यादा गांवों के लोगों को चेतावनी जारी करते हुए सतर्क रहने को कहा है।
वर्तमान मे 4 दंतैल हाथी जिले भर मे विचरण कर उत्पात मचा रहे है। जिसमे 3 हाथी सिरपुर और 1 हाथी तुमगांव के क्षेत्र में मौजूद है। आपको बता दे की महासमुंद जिला 2017 से हाथियों के आतंक से ग्रसित है और हाथियों ने अब तक 2 दर्जनों से ज्यादा लोगो को मौत के घाट भी उतारा है।
CG Breaking News
फिलहाल वन विभाग ग्रामीणों को जंगल न जाने और सतर्क सुरक्षित रहने की अपील करने मे लगा हुआ है। वहीं हाथियों का दल दिनभर जंगल में विचरण करता है, रात होते ही हाथियों का दल गांव में आ धमकता है और फसलों को चौपट करने में जुट जाता है।
बीते सप्ताह भर में लगभग 80 एकड़ फसल बर्बाद हो चुका है। वहीं एक कच्चे मकान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। हाथियों के उत्पात मचाने से किसानों का फ़सल बर्बाद हो रहा है। मिली जनकारी के मुताबिक 3 दिन पहले एक मादा हाथी ने शावक को जन्म दिया है, इसी के कारण हाथी इस क्षेत्र को नहीं छोड़ रहे है।