CG BREAKING
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुक्रवार रात लगभग 10:30 एक बड़ा हादसा हो गया। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक खमतराई थाना क्षेत्र के रामेश्वर नगर में पति और पत्नी के बीच जमकर विवाद हुआ। जिसके बाद गुस्साए पति ने घर में आग लगा दी।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम बचाव करने के लिए मौके पर पहुंची। पुलिस टीम महिला को घर से बाहर निकाल ही रही थी, तभी घर में रखा सिलेंडर फट गया, जिससे दो आरक्षक समेत पांच लोग झुलस गए।
CG BREAKING
सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, इस आगजनी की घटना में पति की जलकर मौत हो गई है। धमाका इतना तेज था कि घर पर रखी बाइक, कूलर, टीवी और सारा सामान जलकर खाक हो गया। काफी कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग़ पर काबू पाया।
दुकान टूटने के बाद से सदमे में था
मृतक अमरेश्वर राव मूलत: मनेंद्रगढ़ का था। उसकी रायपुर में ही कार श्रृंगार दुकान थी। दो साल पहले दुकान बंद हुई तब से वह सदमे में था। वह मनेंद्रगढ़ लौट गया और वहीं दुकान खोल ली। संध्या यहीं रहकर सिलाई कढ़ाई करती है। उनके दो बच्चे हैं। बेटा मनेंद्रगढ़ में पिता और दादा-दादी के साथ रहता है, जबकि 7 साल की बेटी यहीं मां के साथ रहती है।