CG BREAKING
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम छरछेद में जादू टोना के शक में एक ही परिवार के चार सदस्यों की लाठी डंडे से पीट पीटकर बेरहमी से निर्मम हत्या कर दी गई थी। वही सीएम विष्णुदेव साय ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में 10 लाख रुपए देने की घोषणा की है।
इसके साथ ही सीएम साय ने मोबाइल फोन पर पीड़ित परिवार से बातचीत भी की। साय ने कहा, मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ है। इस जघन्य हत्याकांड के अपराधियों को कठोर सजा दिलाने के लिए हमारी सरकार संकल्पित है।
वही सीएम साय ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखते हुए कहा, इस घटना से मन व्यथित है। आज मृतक चैतराम केंवट के बड़े भाई भुवनेश्वर केंवट और माता बोंगराबाई केंवट से बात हुई। पीड़ित परिवार के दर्द को शब्दों में बयां करना मुश्किल है। मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ है। इस जघन्य हत्याकांड के अपराधियों को कठोर सजा दिलाने के लिए हमारी सरकार संकल्पित है।