CG Board Result
रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के बोर्ड नतीजें 10 मई से पहले आने की संभावनाएं है । तय सीमा के अंदर शिक्षकों ने परीक्षा की कॉपियां जांचने का काम पूरा कर लिया है। ऐसे में 30 अप्रैल से 5 मई के बीच रिजल्ट जारी होने की संभावना हैं।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के एक अधिकारी ने जानकारी साँझा करते हुए कहा कि रिजल्ट के परिणाम 10 मई तक घोषित किये जा सकते है। रिजल्ट की घोषणा के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
CG Board Result
बता दें कि छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं बोर्ड की परीक्षा 21 मार्च तक और 12वीं की परीक्षा 23 मार्च तक संपन्न हुई थी। इस बार 10वीं में 3 लाख 45 हजार और 12वीं के 2 लाख 61 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए। प्रदेश में 180 अति संवेदनशील केंद्र बनाए गए थे, कुल 2,475 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा हुई थी।