spot_img
Monday, October 13, 2025

Bharatmala Project Scam : भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाले में बड़ा खुलासा…! EOW की विशेष कोर्ट में 7600 पन्नों का चालान पेश…यहां देखें Video

रायपुर, 13 अक्टूबर। Bharatmala Project Scam : छत्तीसगढ़ में भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाले से जुड़ी बड़ी कार्रवाई सामने आई है। आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW)...

Latest Posts

CG Board Exam 2025 : CGBSE ने जारी की आवेदन की अंतिम तिथि…देर करने पर देना होगा विशेष शुल्क

रायपुर, 03 अक्टूबर। CG Board Exam 2025 : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE), रायपुर ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले स्वाध्यायी (प्राइवेट) विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया और समय-सीमा घोषित कर दी है।

आवेदन की तिथियां

  • सामान्य शुल्क के साथ : 1 अक्टूबर 2025 से 31 अक्टूबर 2025 तक
  • विलंब शुल्क के साथ : 1 नवंबर 2025 से 16 नवंबर 2025 तक
  • विशेष विलंब शुल्क के साथ : 17 नवंबर 2025 से 30 नवंबर 2025 तक

आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन

CGBSE ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा आवेदन पत्र केवल मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों के माध्यम से ही ऑनलाइन भरे जा सकेंगे। विद्यार्थी सीधे फॉर्म नहीं भर सकेंगे। संस्थानों की यह जिम्मेदारी होगी कि वे समय-सीमा के भीतर सभी पंजीकृत विद्यार्थियों का आवेदन भरवाएं।

संस्थानों को जारी किए गए निर्देश

मंडल ने सभी मान्यता प्राप्त संस्थानों को निर्देशित किया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि किसी भी विद्यार्थी का फॉर्म छूटे नहीं। आवेदन की प्रक्रिया में सही जानकारी और दस्तावेज़ों की अपलोडिंग को लेकर भी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

आवेदन की प्रति देखने और भरने के लिए

विद्यार्थी संबंधित शैक्षणिक संस्था से संपर्क कर आवेदन की ऑनलाइन कॉपी देख सकते हैं और आवश्यक सुधार भी करवा सकते हैं।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.