CG Big Crime News
CG Big Crime News : दुर्ग जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसमे कुम्हारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत शंकर नगर में सौतेले बाप एवं सगी मां ने मिलकर 4 साल के मासूम की हत्या कर दी।
CG Big Crime News : पूर्व पड़ोसी युवक की रिपोर्ट पर से कुम्हारी पुलिस के द्वारा दोनों ही पलकों के खिलाफ हत्या का अपराध पंजीबद कर विवेचना में लिया है।
कुम्हारी थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने बताया कि प्रार्थी अजय मोंगराज पिता स्व. सरसो मोंगराज उम्र 24 वर्ष स्टेशन चौक में रहता है। मोहल्ले में 02 माह पहले मनप्रीत सिंह, गायत्री साहू को पत्नि बनाकर पुत्र जगदीप सिंह उम्र 04 वर्ष, पुत्री कु0
अर्पिता कौर उम्र 08 वर्ष के साथ सन्नी सरदार के मकान गैंग खोली स्टेशन चौक में किराये से 07-08 माह तक थे। मनप्रीत सिंह एवं उसकी बनायी पत्नि गायत्री साहू के बीच अक्सर लडाई झगडा होता था। बाद में दोनो मिल जाते थे।
मनप्रीत सिंह अक्सर अपने सौतेला बेटा जगदीप सिंह को मारपीट करता रहता था। दो ढाई माह पहले मनप्रीत सिंह अपने सौतेला बेटा जगदीप को गले में रस्सी बांध कर हाथ से उपर उठा दिया था। तब मोहल्ले के लोग दौडे, तो मनप्रीत सिंह बच्चे
को छोडकर भाग गया, मोहल्ले वासियों के द्वारा जगदीप की गले की रस्सी ढिला किये और उसे पानी पिलाये तो उसकी जान बच गई। गले में उसके निशान पड गया था, उसके 08-10 दिन बाद पुन: मनप्रीत सिंह अपने बेटे जगदीप सिंह को
मुक्का से मारा तो उसका ओठ फट गया था, मनप्रीत सिंह द्वारा जगदीप सिंह को बार बार मारपीट कर हत्या का प्रयास करने के कारण मकान मालिक को बोलकर मकान खाली कराये, तब मनप्रीत सिंह मकान खाली करके शंकर नगर काजू
मुसलमान कुम्हारी के मकान में डेढ दो माह से रह रहा था। 31 जनवरी को शाम करीबन 06:00 बजे अजय मोंगराज के साथ शंकर नगर प्रवीण सिंह के पास निजी काम से गया था, तब मनप्रीत सिंह और उसकी पत्नि गायत्री साहू हाथ मुक्का से
लडका जगदीप सिंह को मारपीट कर रहे थे तथा मनप्रीत सिंह लात से बच्चे को मारपीट कर रहा था । तब हम उन्हे मारपीट मत करो समझा कर आगे चले गए, 1 फरवरी को रात्रि में जानकारी मिली की लडका जगदीप सिंह की मृत्यु हो
गई है। मृतक जगदीप सिंह के सौतेला पिता मनप्रीत सिंह उसकी मां गायत्री साहू के द्वारा हाथ मुक्का लात से मारपीट करने गंभीर चोटे पहुंचाने से उसकी मृत्यु हुई है। अजय मोंगराज की रिपोर्ट पर से कुम्हारी पुलिस के द्वारा आरोपी मनप्रीत सिंह
एवं उसकी पत्नी गायत्री साहू के खिलाफ भादवि की धारा 201, 302, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।