CG BIG BREAKING
रायपुर। छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम बेमेतरा से रायपुर लौटते समय सड़क हादसे में घायल हो गए। यह हादसा रायपुर-बेमेतरा मार्ग पर जेवरा गांव के पास हुआ, जब उनकी गाड़ी एक पिकअप वाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मंत्री नेताम के गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।
वहीं उनके सहयोगी भी इस दुर्घटना में घायल हो गए। मंत्री रामविचार नेताम समेत सभी घायलों को राजधानी के रामकृष्ण हॉस्पिटल लाया जा रहा है। हादसे के बाद मंत्री रामविचार नेताम बेहोश हो गए थे, लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद होश आ गया है। वहीं उनके सहयोगी धीरज को गंभीर चोटें आई है।
बताया जा रहा कि ग्रीन कॉरिडोर बनाकर रामविचार नेताम को रायपुर लाया जा रहा है। बेमेतरा कलेक्टर और एसपी भी साथ में हैं। इधर, घटना के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने अस्पताल पहुंचकर उनकी हालत का जायजा लिया।
read more –