AB News

CG Assembly : छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र…! साइबर क्राइम पर गरमा गई बहस…BJP विधायकों ने सरकार को घेरा…डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने दिया जवाब

CG Assembly: Chhattisgarh Assembly Monsoon Session...! Debate on cyber crime heated up...BJP MLAs surrounded the government...Deputy CM Vijay Sharma responded

CG Assembly

रायपुर, 16 जुलाई। CG Assembly : छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन सदन में साइबर अपराध का मुद्दा जोरशोर से उठा। BJP विधायक सुनील सोनी ने प्रदेश में बढ़ते साइबर अपराधों को लेकर चिंता जताते हुए सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में साइबर ठगों का नेटवर्क लगातार फैल रहा है, लेकिन अब तक कोई साइबर विशेषज्ञ नियुक्त नहीं किया गया है।

सुनील सोनी के सवाल

गृहमंत्री विजय शर्मा का जवाब

राजेश मूणत का सवाल और चिंता

विजय शर्मा का जवाब

अजय चंद्राकर का सवाल

इस पूरे संवाद के दौरान, सरकार और विपक्ष के बीच तीखी बहस देखने को मिली। जहां भाजपा विधायकों ने साइबर सुरक्षा की गंभीरता पर सवाल उठाए, वहीं सरकार ने संरचना, प्रशिक्षण और नियोजन को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट की। छत्तीसगढ़ में साइबर अपराधों का बढ़ता ग्राफ न केवल राज्य प्रशासन के लिए चुनौती है, बल्कि आम जनता की डिजिटल सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है। साइबर थानों की दृश्यता, विशेषज्ञों की नियुक्ति, रिकवरी दर और जवाबदेही जैसे मुद्दे अब राजनीतिक बहस से निकलकर नीति निर्माण की प्राथमिकता बनने चाहिए।
Exit mobile version