AB News

CG Assembly Winter Session : छत्तीसगढ़ में 16 से शुरू होगा पांच दिवसीय विधानसभा का शीतकालीन सत्र, पेश किये जायेंगे कई विधेयक

CG Assembly Winter Session

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र की घोषणा हो गई है। विधानसभा का शीतकलीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू होगा। यह सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा। बता दें कि इस बार शीतकालीन सत्र हंगामेदार होने के आसार हैं। वहीं विपक्ष के विधायक कर रहे सरकार को घेरने की तैयारी में हैं। सोमवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा के सचिवालय ने इस संबंध में आधिकारिक जानकारी की है।

विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी लेटर में बताया गया है कि 5 दिनों तक सदन की कार्रवाई चलेगी। जिसमें 4 बैठकें होंगी। विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी किए गए लेटर में बताया गया है कि शीतकालीन सत्र में वित्तीय कार्य के साथ अन्य शासकीय कार्य सम्पादित किए जाएंगे। विधानसभा के सत्र के लिए तैयारियां शुरु कर दी गई हैं।

वहीं इस शीतकालीन सत्र में विपक्ष सरकार को घेरने की रणनीति बनाएगा। राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष सड़कों पर लगातर प्रदर्शन कर रहा है। वहीं, धान खरीदी को लेकर भी विपक्ष सरकार पर हमला करने की योजना बना रहा है। विधानसभा सत्र को लेकर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस अपने विधायकों के साथ बैठक कर योजना बनाएगा। कवर्धा हिंसा के मामले में भी सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं। इसके अलावा विपक्ष सरकारी नौकरी में भर्ती, धान खरीदी केंद्र, समेत कई मुद्दों पर घेरने की योजना बनाएंगे।

read more – Indian Freedom Fighters Veer Narayan Singh : शहीद वीर नारायण सिंह का बलिदान दिवस, एक शख्श जिसने हिला दी थी अंग्रेजी सरकार की हुकूमत……

Exit mobile version