AB News

CG Agristack : एग्रीस्टैक पोर्टल बनेगा किसानों की डिजिटल पहचान, 31 अक्टूबर तक अनिवार्य पंजीयन

CG Agristack: Agristack portal will become the digital identity of farmers, registration is mandatory by October 31

CG Agristack

रायपुर, 25 अक्टूबर। CG Agristack : राज्य शासन ने किसानों के हित में एक बड़ी पहल करते हुए एग्रीस्टैक पोर्टल को किसानों की डिजिटल पहचान के रूप में लागू किया है। अब किसानों को धान खरीदी सहित शासन की सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए इस पोर्टल पर 31 अक्टूबर 2025 तक पंजीयन कराना अनिवार्य होगा।

सहायक आयुक्त सहकारिता ने बताया कि यह पोर्टल भारतीय सरकार द्वारा विकसित एक डिजिटल एग्रीकल्चर इकोसिस्टम का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य देश के प्रत्येक किसान का एक समग्र डेटाबेस तैयार करना है। इसमें किसानों की पहचान, भूमि रिकॉर्ड, आय, ऋण, फसल की जानकारी और बीमा इतिहास जैसी जानकारियाँ शामिल होंगी।

पंजीयन से मिलेंगे अनेक योजनाओं के लाभ

एग्रीस्टैक पोर्टल पर किसान आईडी बनवाने से किसानों को निम्न योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा—

कलेक्टर की अपील – समय पर कराएँ पंजीयन

कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने जिले के सभी किसानों से अपील की है कि वे समय रहते एग्रीस्टैक पोर्टल पर अपना पंजीयन कराएँ, ताकि उन्हें किसी भी योजना का लाभ प्राप्त करने में कठिनाई न हो।

उन्होंने बताया कि किसान स्वयं मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं। साथ ही स्थानीय सीएससी सेंटर, सेवा सहकारी समिति और पटवारी कार्यालयों के माध्यम से भी निःशुल्क पंजीयन की सुविधा उपलब्ध है।

ऑनलाइन पंजीयन के लिए किसान सीधे पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं:
🔗 https://cgfr.agristack.gov.in/

Exit mobile version